घरों में घुसा बारिश का पानी, लोगों ने किया सड़क जाम

गया रानीगंज पंचायत के जनकपुर इलाके के डोम टोली व अनुसूचित जाति मोहल्ले में बारिश व नाली का गंदा पानी कई लोगों के घरों में घुस गया। इससे आक्रोशित होकर लोगों ने घरों का बर्तन लेकर रानीगंज-गया रोड पर प्रदर्शन करते हुए जाम कर दिया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Jun 2021 11:50 PM (IST) Updated:Sun, 20 Jun 2021 11:50 PM (IST)
घरों में घुसा बारिश का पानी, लोगों ने किया सड़क जाम
घरों में घुसा बारिश का पानी, लोगों ने किया सड़क जाम

गया : रानीगंज पंचायत के जनकपुर इलाके के डोम टोली व अनुसूचित जाति मोहल्ले में बारिश व नाली का गंदा पानी कई लोगों के घरों में घुस गया। इससे आक्रोशित होकर लोगों ने घरों का बर्तन लेकर रानीगंज-गया रोड पर प्रदर्शन करते हुए जाम कर दिया। ग्रामीण दिलीप मांझी, कालो देवी, देवंती देवी, मुनमा देवी, तेतरी देवी ने बताया कि रानीगंज पंचायत बनने से पहले से ही हमारे मोहल्ले में कीचड़ का जमाव बना हुआ है। जिसके कारण हमलोगों का जीवन नारकीय हो गया है। इसके बाद भी कोई जनप्रतिनिधि सुध नहीं ले रहे हैं। कीचड़ से अब दुर्गंध फैल रहा है। मोहल्लेवासियों के साथ इस सड़क से आने-जाने वाले लोगों को भी पार करना मुश्किल हो रहा है। ग्रामीण दिलीप मांझी, योगेंद्र बसफोर कहते हैं कि रानीगंज पूरे बाजार का नाली हमलोगों के आंगन में आकर गिर रहा है। तेज बारिश होने के बाद सारा पानी हमलोगों के घर में घुस जाता है। जिससे घर में रहना भी मुश्किल हो जाता है। हमलोग किसी तरह से अपने घर के दरवाजे को बांध कर घर में पानी जाने से बचा रहे हैं। इस क्षेत्र से कई विधायक बने। लेकिन किसी ने इसे दूर नहीं कर किया। रानीगंज को पंचायत बनने पर आस जगी थी कि जनप्रतिनिधि सुध लेकर इस समस्या को दूर करेंगे। लेकिन वैसा नहीं हुआ। जाम की सूचना पर बीडीओ ने कृषि समन्वयक वीरमणि पाठक को स्थल पर भेजा गया। जिन्होंने नाली की सफाई कराने व उस पर ढक्कन देने का आश्वासन देकर जाम को हटवाया। उसके बाद इस मार्ग पर वाहनों का परिचालन शुरू हुआ।

chat bot
आपका साथी