पितृपक्ष व पंचायत चुनाव को लेकर रेलवे सतर्क, बम निरोधक दस्ते व डाग स्कवाड से साथ गया जंक्शन पर सघन जांच

पितृपक्ष व पंचायत चुनाव को देखते हुए गया जंक्‍शन पर आरपीएफ-जीआरपी ने संयुक्त रूप से बम निरोधक दस्ते व डाग स्कवाड के साथ सघन चेकिंग व जांचअभियान चलाया गया। पितृपक्ष को लेकर देश-विदेश से पिंडदान करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ गया जंक्शन पर उतर रहे हैं।

By Sumita JaiswalEdited By: Publish:Thu, 23 Sep 2021 09:46 AM (IST) Updated:Thu, 23 Sep 2021 09:46 AM (IST)
पितृपक्ष व पंचायत चुनाव को लेकर रेलवे सतर्क, बम निरोधक दस्ते व डाग स्कवाड से साथ गया जंक्शन पर सघन जांच
गया जंक्‍शन पर सघन जांच करती पुलिस की टीम। जागरण फोटो।

गया, जागरण संवाददाता। पितृपक्ष को लेकर गया जंक्शन के सर्कुलेटिंग एरिया एवं प्लेटफार्म पर बुधवार को आरपीएफ-जीआरपी ने संयुक्त रूप से बम निरोधक दस्ते व डाग स्कवाड के साथ सघन चेकिंग एवं जांच अभियान चलाया । यहां पर करीब दो घंटे तक जांच अभियान चला। जिसमें कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। इसके कुछ दिन पहले भी इसी तरह से गया जंक्शन पर चेकिंग की गई थी। इस तरह की चेंकिग आरपीएफ व जीआरपी के द्वारा जंक्शन पर समय-समय पर की जा रही है। पितृपक्ष को लेकर देश-विदेश से पिंडदान करने के लिए श्रद्धालुओं की काफी भीड़ गया जंक्शन पर ट्रेनों से उतर रहे है। पिंडदानियों की सुरक्षा के ख्याल से रेलवे पूरी तरह अलर्ट  है। गया जंक्शन के मेन गेट पर आरपीएफ व जीआरपी के अधिकारी व जवान सुरक्षा को तैनात है।

प्लेटफार्म पर डस्टबिन, फूड स्टालों और रेल यात्रियों के बैग की भी हुई जांच

 गया जंक्शन पर बम निरोधक दस्ते व डाग स्कवाड से भी जांच करवाई गई। इस दौरान टीम ने जंक्शन परिसर में डस्टबिन, फूड स्टालों, रेल यात्रियों के बैग की जांच की। टीम ने कार पार्किंग, मोटरसाइकिल पार्किंग, पार्सल कार्यालय, बुङ्क्षकग एवं पीआरएस एवं प्रतीक्षालय ट्रैक के दोनों तरफ पहुंचकर वहां के एरिया में भी सर्च अभियान चलाया। जांच अभियान के दौरान किसी प्रकार की अनियमितता नहीं पाई गई। दस्ते का नेतृत्व रेल थानाध्यक्ष संतोष कुमार कर रहे थे। इस अभियान में आरपीएफ इंस्पेक्टर एएस सिद्दीकी, सब इंस्पेक्टर विक्रमदेव ङ्क्षसह के अलावे स्वान दस्ता, बम डिस्पोजल स्क्वायड के साथ आरपीएफ व जीआरपी के अधिकारी व जवान शामिल थे।

chat bot
आपका साथी