नमकीन भंडार में छापेमारी, हल्दी-बेसन व तेल जब्त

गया शहर के गोल बगैचा स्थित विशाल नमकीन भंडार प्रतिष्ठान में खाद्य संरक्षा विभाग और जिला प्रशासन के अधिकारी ने शनिवार को छापेमारी की।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Sep 2020 07:30 AM (IST) Updated:Sun, 20 Sep 2020 07:30 AM (IST)
नमकीन भंडार में छापेमारी, हल्दी-बेसन व तेल जब्त
नमकीन भंडार में छापेमारी, हल्दी-बेसन व तेल जब्त

गया : शहर के गोल बगैचा स्थित विशाल नमकीन भंडार प्रतिष्ठान में खाद्य संरक्षा विभाग और जिला प्रशासन के अधिकारी ने शनिवार को छापेमारी की। इस दौरान वहां की कई खामियों से अधिकारी असंतुष्ट नजर आए। खाद्य संरक्षा अधिकारी मुकेश कश्यप ने बताया कि छापेमारी के दौरान दुकानदार ने जरूरी लाइसेंस नहीं दिखाया। फर्श मिट्टी की पाई गई। साफ-सफाई की कमी मिली। वहां काम करने वाले कर्मियों का स्वास्थ्य प्रमाण पत्र भी नहीं उपलब्ध कराया गया। मिट्टी वाली फर्श पर ही नमकीन का भंडारण किया गया था। जो कि अनुचित है। मौके से अधिकारियों ने बेसन, हल्दी, मिर्च पाउडर, रिफाइन तेल समेत गोपी कृष्ण मिक्चर, सेव आदि जब्त किया। गुणवत्ता जांच के लिए नमूना संग्रह किया गया। इस छापेमारी के दौरान वरीय उपसमाहर्ता अमरेश कुमार ने भी प्रतिष्ठान के कर्मियों से पूछताछ की। मौके पर पुलिस बल उपस्थित थी। अधिकारी ने दुकानदार को शीघ्र लाइसेंस दिखाने को कहा है। तब तक विनिर्माण कार्य बंद रहेगा।

chat bot
आपका साथी