डालमिया हाउस में राधा अष्टमी पर झूमे श्रद्धालु

जागरण संवाददाता, गया : चंदन का है पलना, रेशम की है डोरी, बरसाने में झूला-झूले राधा रानी

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Sep 2018 03:27 AM (IST) Updated:Wed, 19 Sep 2018 03:27 AM (IST)
डालमिया हाउस में राधा अष्टमी पर झूमे श्रद्धालु
डालमिया हाउस में राधा अष्टमी पर झूमे श्रद्धालु

जागरण संवाददाता, गया : चंदन का है पलना, रेशम की है डोरी, बरसाने में झूला-झूले राधा रानी..। डालमिया हाउस में भजनों पर श्रद्धालु झूम रहे थे।

भगवान कृष्ण की प्रियतमा राधा रानी के जन्मोत्सव पर मंगलवार को राधा अष्टमी मनाई गई। पूरे गया में राधा अष्टमी डालमिया हाउस में प्रत्येक वर्ष बड़े धूमधाम से मनाई जाती है। भगवान श्री कृष्ण का राधारानी के साथ भव्य चित्र तथा राधा-कृष्ण की सुंदर मूर्ति भव्य आसन पर प्रतिष्ठित कर छोटा सा सुंदर मंडप बनाया गया था। उसे रंग-बिरंगी फूल पत्तियों से मनमोहक तरीके से सजाया गया था। 56 प्रकार के भोग लगाए गए थे। इस अवसर पर वृंदावन से आए भागवत कथा वाचक रसिया बाबा अपने सहयोगियों के साथ भजन प्रस्तुत कर रहे थे। इस आयोजन में कृषिमंत्री डॉ. प्रेम कुमार, गुरुआ विधायक राजीव नंदन ने भी भाग लिया। समापन पर श्रोताओं के आग्रह पर रसिया बाबा ने भजन प्रस्तुत किया, राधा-रानी प्रकट भए आज बृज में लडुआ बटे..। उपस्थित श्रोता भाव-विभोर होकर नृत्य करने लगे। कैलाश डालमिया उर्फ मुन्ना डालमिया ने बताया कि यह आयोजन उनके पूर्वजों ने शुरू किया था, जिसका निर्वहन कर रहे हैं। इससे पूरा डालमिया परिवार जुड़ा है। इस आयोजन का भव्य भंडारे के साथ समापन हुआ।

chat bot
आपका साथी