सड़क पर कूड़ा फेंकने पर देना होगा जुर्माना, गठित हो रही टीम

दैनिक जागरण के लोकप्रिय कार्यक्रम जागरण प्रश्न पहर में बुधवार को मेयर वीरेंद्र कुमार उर्फ गण्

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 Sep 2018 03:04 AM (IST) Updated:Thu, 20 Sep 2018 03:04 AM (IST)
सड़क पर कूड़ा फेंकने पर देना होगा जुर्माना, गठित हो रही टीम
सड़क पर कूड़ा फेंकने पर देना होगा जुर्माना, गठित हो रही टीम

दैनिक जागरण के लोकप्रिय कार्यक्रम जागरण प्रश्न पहर में बुधवार को मेयर वीरेंद्र कुमार उर्फ गणेश पासवान ने शहर के लोगों की समस्याएं सुनी और उसका निदान किया। लोगों ने उनसे कई मुद्दों पर सवाल किए, जिसका उन्होंने जवाब दिया।

---------------------

वार्ड संख्या 44 में चित्रगुप्त मंदिर के बगल में सामुदायिक शौचालय अभी तक क्यों नहीं बना है?

अमित शेखर

- सामुदायिक शौचालय का निर्माण जल्द से जल्द किया जाएगा। शौचालय निर्माण को लेकर राशि का आवंटन कर दिया गया है।

--------------

घर के पास खुले में कूड़ा फेंका जा रहा है, जिससे काफी परेशानी हो रही है।

पशुपतिनाथ प्रभात, वार्ड संख्या 41

- बहुत जल्द आपके घर के पास बड़ा वाला डस्टबिन रखा जाएगा। कूड़ा सड़क पर कतई नहीं फेंकना है।

-------------------

गांधीनगर मोहल्ले में नलजल योजना नहीं पहुंची है, जिसके कारण पेयजल का संकट हमेशा बना रहता है।

राजकुमार साह, वार्ड संख्या 50, कौशलेंद्र कुमार, मगध कॉलोनी, नगेश्वर पासवान, वार्ड संख्या 52

-शहर में जलापूर्ति व्यवस्था में सुधार के लिए एडीबी योजना के तहत कार्य चल रहा है। जल्द ही आपके मोहल्ले में इस योजना से जलापूर्ति पाइपलाइन का विस्तार किया जाएगा।

-----------------

राजेंद्र पथ तेलबिगहा मोहल्ले में हाईमास्क लाइट दो महीने से खराब पड़ा है।

मनोज कुमार, वार्ड संख्या 12

- हाईमास्क लाइट गुरुवार को ठीक कर दिया जाएगा।

-------------------

लोग सड़क पर कूड़ा डाल रहे हैं। इससे काफी परेशानी हो रही है।

महेश कुमार, मोहल्ले रामधपुर, कृष्ण कुमार अग्रवाल, तेलविगहा

- सड़क पर कूड़ा फेंकने वाले लोगों पर नगर निगम बहुत जल्द जुर्माना लगाएगा। इसके लिए एक टीम का गठन किया जा रहा है।

----------------

पितृपक्ष मेला में जिस तरह से सफाई हो रही है, उसी तरह की सफाई हर दिन शहर में होनी चाहिए।

उत्तबलकांत, मोहल्ले नई गोदाम

- शहर में एक वर्ष से डोर टू डोर कूड़े का उठाव किया जा रहा है। बहुत जल्द ही पितृपक्ष मेले की ही तरह सफाई कार्य पूरे शहर में देखने को मिलेगा।

-----------------

नाले की सफाई को लेकर अभी तक डिसेटिंग मशीन चालू क्यों नहीं किया गया।

राहुल कश्यप, वार्ड संख्या सात

डिसेटिंग मशीन की जांच का काम चल रहा है। जांच पूरी होने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

----------------

मानपुर के जनकपुर मोहल्ले में दो दिनों से सफाई नहीं हुई है।

प्रमिला देवी, जनकपुर

-दो दिनों से निगमकर्मियों के हड़ताल पर रहने के कारण सफाई नहीं हुई है। हड़ताल समाप्त होने के बाद सफाई कार्य प्रारंभ हो जाएगा।

---------------

वार्ड संख्या 27 के अंबेडकरनगर में रोड नहीं बना है, जिससे काफी परेशानी हो रही है।

अनूप कुमार, वार्ड संख्या 27

- रोड बनाने को लेकर जल्द ही निविदा निकाली जाएगी। सड़क निर्माण को लेकर बोर्ड से प्रस्ताव पारित हो गया है।

-----------------

मशीन है तो सड़क पर इससे सफाई क्यों नहीं हो रही है?

नारायण कुमार, मोहल्ले लक्खीबाग

- मशीन से पितृपक्ष मेला क्षेत्र में सफाई की जा रही है। मेला समाप्त होने के बाद शहर में मशीन से सफाई की जाएगी।

----------------

वार्ड संख्या 12 में राजेंद्र पथ पर लोगों ने खटाल खोल रखा है। इस पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

राजकुमार गुप्ता, वार्ड संख्या 12

- राजेंद्र पथ से अवैध खटाल को हटाने का काम जल्द ही नगर निगम द्वारा किया जाएगा।

-------------------

पाइपलाइन टूटे रहने के कारण गंदे पानी की आपूर्ति हो रही है।

विष्णु कुमार सिन्हा, वार्ड 43

- गुरुवार को अभियंता को भेजकर पाइप को ठीक करा दिया जाएगा, जिससे शुद्ध पानी मिलने लगेगा।

chat bot
आपका साथी