शाहरुख व शाहनबाज पर पांच हजार का इनाम घोषित

गया। अलग-अलग मामलों में थाना क्षेत्र से फरार आरोपितों पर इनाम घोषित किया गया है। इनाम की सू

By JagranEdited By: Publish:Mon, 05 Oct 2020 06:46 PM (IST) Updated:Mon, 05 Oct 2020 06:46 PM (IST)
शाहरुख व शाहनबाज पर पांच हजार का इनाम घोषित
शाहरुख व शाहनबाज पर पांच हजार का इनाम घोषित

गया। अलग-अलग मामलों में थाना क्षेत्र से फरार आरोपितों पर इनाम घोषित किया गया है। इनाम की सूची वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा ने जारी की है। इसमें सबसे ज्यादा पांच इनाम शहर के रामपुर थाना क्षेत्र के व्हाइट हाउस मोहल्ला के फरारी शाहरुख व शाहनबाज पर घोषित किया गया है।

एसएसपी ने बताया कि अलीपुर थाना कांड 40 /80 में संटू कुमार सा.रसलपुर थाना अलीपुर जिला गया पर तीन हजार रुपये घोषित किया गया है। इसी तरह रामपुर थाना कांड संख्या 184 / 18 के व्हाइट हाउस मोहल्ला शाहरुख, शाहनबाज, फतेहपुर थाना कांड संख्या 80 /14 में धनगांव निवासी टप्पू सिंह पर तीन हजार, फतेहपुर थाना कांड संख्या 188 /19 में बगोदर निवासी मिथिलेश यादव पर तीन हजार रुपये, टिकारी थाना कांड संख्या 32 /19 में भलसारी गांव निवासी परशुराम यादव पर एक हजार रुपये, टिकारी पंचानपुर थाना कांड सं.344 /15 में भलसारी गांव निवासी बब्लू यादव पर तीन हजार रुपये, टिकारी पंचानपुर थाना कांड संख्या 32 /19 में भलसारी गांव निवासी छोटे लाल यादव पर एक हजार रुपये, टिकारी थाना कांड संख्या 360 /17 में जगधर गांव निवासी नन्हें नट पर तीन हजार रुपये, पिटू नट पर तीन हजार रुपये, जीआर 532 /04 एवं 1684 /17 में टिकारी थाना के भोरी गांव निवासी मनी भूषण शर्मा पर एक हजार रुपये, टिकारी थाना कांड संख्या 179 / 12,जीआरे.ने. 2606/02 व 326 /18 में झिलमिल गांव निवासी हरिनंदन दास पर एक हजार रुपये, जीआरने. 3779 /10, 432/18 में टिकारी थाना के डिहुरी गांव निवासी नागेंद्र पासवान पर एक हजार रुपये, गुरारु थाना कांड संख्या 51 /05 में उरदामठ गांव निवासी शिवनारायण चौधरी पर पांच सौ रुपये, रौशनगंज थाना कांड संख्या 57 /10 में परसाचुआ गांव निवासी मुखिया जी उर्फ रक्ष्या भोक्ता पर पांच हजार रुपये, रौशनगंज थाना कांड संख्या 92 /17 में परसाचुआ निवासी बिरेंद्र सिंह भोक्ता पर तीन हजार रुपये, टिकारी मऊ ओपी थाना कांड संख्या 460 /18 में रवई गांव निवासी सुबोध राय पर तीन हजार रुपये, बोधगया चेरकी थाना कांड संख्या 532 / 18 में खाप निवासी शहानबाज खां पर पांच हजार रुपये, गंगवा गांव निवासी अकील खां पर पांच हजार रुपये एवं झारखंड राज्य के प्रतापपुर थाना के नवरतन गांव निवासी सुधीर कुमार पर तीन हजार रुपये इनाम घोषित किया गया है।

chat bot
आपका साथी