Bihar Panchayat Chunav 2021: बिहार पंचायत चुनाव को 48 घंटे के अंदर होगी बैलेट पेपर की छपाई, हरे रंग में मुखिया तो काले व नीले में होंगे अन्‍य प्रत्‍याशी

Bihar Panchayat Chunav 2021 इवीएम में प्रयोग होने वाले बैलेट पेपर की छपाई जिला स्तर पर पूरी गोपनीयता एवं सुरक्षा बरतते हुए किए जाने का निर्णय लिया गया है। चुनाव लडऩे वाले उम्मीदवारों की सूची तैयार होने के 48 घंटे के अंदर बैलेट पेपर की छपाई कराई जाएगी।

By Sumita JaiswalEdited By: Publish:Thu, 05 Aug 2021 11:34 AM (IST) Updated:Thu, 05 Aug 2021 11:36 AM (IST)
Bihar Panchayat Chunav 2021: बिहार पंचायत चुनाव को 48 घंटे के अंदर होगी बैलेट पेपर की छपाई, हरे रंग में मुखिया तो काले व नीले में होंगे अन्‍य प्रत्‍याशी
मुखिया पद के उम्मीदवार का नाम सफेद कागज पर हरे रंग से दर्ज होगा, सांकेतिक तस्‍वीर।

औरंगाबाद, जागरण संवाददाता। Bihar Panchayat Chunav 2021:  पंचायत चुनाव की फाइनल तैयारी में जिले के अधिकारी लगे हैं। चुनाव की अधिसूचना कभी भी जारी हो सकती है। सितंबर माह में पंचायत चुनाव कराने की संभावना है। मंगलवार को जानकारी देते हुए उपनिर्वाचन पदाधिकारी जावेद एकबाल ने बताया कि पंचायत चुनाव को लेकर इवीएम में प्रयोग किए जाने वाला बैलेट पेपर की छपाई जिला स्तर पर कराई जाएगी। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार ग्राम पंचायत मुखिया, पंचायत सदस्य, पंचायत समिति सदस्य एवं जिला परिषद सदस्य के चार पदों पर चुनाव एम-2 इवीएम के माध्यम से कराया जाना है। इवीएम में प्रयोग होने वाले बैलेट पेपर की छपाई जिला स्तर पर पूरी गोपनीयता एवं सुरक्षा बरतते हुए किए जाने का निर्णय लिया गया है।

 48 घंटे के अंदर बैलेट पेपर की छपाई

चुनाव लडऩे वाले उम्मीदवारों की सूची तैयार होने के 48 घंटे के अंदर बैलेट पेपर की छपाई कराई जाएगी। इसके लिए पहले से ही प्रिंटिंग प्रेस को नियमानुसार चिन्हित कर लिया जाएगा। आयोग के सचिव द्वारा जिला निर्वाचन पदाधिकारी को दिए गए निर्देश के अनुसार प्रत्येक पद हेतु चिन्हित इवीएम के लिए पांच बैलेट पेपर प्रति बूथ की दर एवं निविदत बैलेट पेपर हेतु मतदान केंद्रवार 20 बैलेट पेपर की दर से बैलेट पेपर की छपाई किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त इवीएम में प्रयोग होने वाले एवं निविदत बैलेट पेपर के लिए 10 फीसदी सुरक्षित बैलेट पेपर पर अतिरिक्त छपाई की जाएगी। आयोग ने बैलेट पेपर का आकार व अन्य विशेषताएं इवीएम के अनुसार निर्धारित किया है।

मुखिया पद के लिए हरा रंग का होगा बैलेट पेपर

उपनिर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि आयोग के निर्देशानुसार सफेद कागज पर काले रंग से ग्राम पंचायत सदस्य का नाम प्रिंट रहेगा। इसी तरह मुखिया पद के उम्मीदवार का नाम सफेद कागज पर हरे रंग से दर्ज किया जाएगा। पंचायत समिति प्रत्याशियों की पहचान मतदाता सफेद कागज पर नीले रंग और पंचायत समिति सदस्य प्रत्याशियों की पहचान सफेद रंग के कागज पर नीले रंग से होगा। इसके अलावा जिला परिषद सदस्य के लिए सफेद कागज पर लाल स्याही से दर्ज रहेगा। बताया कि प्रत्याशियों की क्रम संख्या और नाम इवीएम की बाईं तरफ जबकि चुनाव चिह्न दाएं तरफ रहेगा।

छह स्थानों पर होगा मतदानकर्मियों का प्रशिक्षण

मुख्य मास्टर प्रशिक्षक राजकुमार प्रसाद ने बताया कि जिला मुख्यालय के छह स्थानों पर मतदानकर्मियों का प्रशिक्षण कराया जाएगा। अधिसूचना के बाद शीघ्र ही प्रशिक्षण कैलेंडर जारी किया जाएगा। रामलखन ङ्क्षसह यादव महाविद्यालय में 644, राजर्षि विद्या मंदिर में 484, युगल मध्य विद्यालय में 180, अनुग्रह कन्या उच्च विद्यालय में 352, अनुग्रह इंटर स्कूल में 834 एं अनुग्रह मध्य विद्यालय में 300 मतदानकर्मियों का प्रशिक्षण होगा। कहा कि इन कर्मियों का प्रशिक्षण मास्टर प्रशिक्षकों के द्वारा कराया जाएगा।

chat bot
आपका साथी