बिहार पंचायत चुनाव की तैयारी तेज, गया में मतदान केंद्रों का दोबारा होगा भौतिक सत्‍यापन

उप विकास आयुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया कि नए नगर निकाय बनने से पंचायत का नाम बदलने के कारण संशोधित मतदाता सूची का प्रस्ताव हर हाल में सोमवार (19 जुलाई 2021) तक भेज दें। पुनः एक बार मतदान केंद्र का भौतिक सत्यापन स्वयं जाकर कर लें।

By Sumita JaiswalEdited By: Publish:Sun, 18 Jul 2021 11:45 AM (IST) Updated:Sun, 18 Jul 2021 11:51 AM (IST)
बिहार पंचायत चुनाव की तैयारी तेज, गया में मतदान केंद्रों का दोबारा होगा भौतिक सत्‍यापन
पंचायत चुनाव की तैयारियों को लेकर शुरू हुए कई काम, सांकेतिक तस्‍वीर।

गया, जागरण संवाददाता। पंचायत चुनाव की तैयारियों को लेकर उप विकास आयुक्त सुमन कुमार ने अधिकारियों के संग समीक्षा बैठक की।   वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग  से हुई इस बैठक में एसडीओ व बीडीओ को कई तरह के निर्देश दिए गए। जिला पंचायत राज पदाधिकारी सुनील कुमार ने कहा कि मतदाता सूची तथा मतदान केंद्र के परिवर्तन संबंधी संशोधित प्रस्ताव सोमवार तक निश्चित रूप से भेजें। ब्रजगृह और मतगणना स्थल का चयन, ईवीएम मूवमेंट प्लान, मतपेटिका का ग्रीसिंग, मरम्मत एवं रंगाई, प्रशिक्षण की व्यवस्था, नगरीय क्षेत्र (प्रपत्र 1, 2 एवं 3) का अद्यतीकरण, निर्वाची पदाधिकारी/सहायक निर्वाची पदाधिकारी को नामित किया जाना, प्राप्त शिकायतों का अनुपालन को  लेकरआवश्यक विमर्श किया गया।

 उप विकास आयुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया कि नए नगर निकाय बनने से पंचायत का नाम बदलने के कारण संशोधित मतदाता सूची का प्रस्ताव हर हाल में सोमवार (19 जुलाई, 2021) तक भेज दें। पुनः एक बार मतदान केंद्र का भौतिक सत्यापन स्वयं जाकर कर लें। मतदान केंद्र मुखिया के घर से 100 मीटर की अधिक दूरी पर होना चाहिए। यदि कोई मतदान केंद्र पुराना भवन, जर्जर भवन में है, तो नए मतदान केंद्र का प्रस्ताव यथाशीघ्र भेजें।

वज्रगृह तथा मतगणना स्थल की रखें फूल प्रूफ तैयारी

वज्रगृह तथा मतगणना स्थल का अच्छी तरह चयन करें। एसडीओ-एसडीपीओ स्वयं भी जाकर देख लें। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी ब्रजगृह तथा मतगणना स्थल का प्रस्ताव अनुमण्डल पदाधिकारी तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के संयुक्त अनुमोदन से भेजेंगे। ईवीएम का एफएलसी (फर्स्ट लेवल चेकिंग) जिला स्तर पर किया जाएगा। इसके उपरांत ज़िले के सभी प्रखण्डों को आवश्कतानुसार ईवीएम उपलब्ध कराया जाएगा।

चुनाव को लेकर प्रशिक्षण स्थल का प्रस्ताव भेजने का निर्देश

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में मतपेटिका की ग्रीसिंग, मरम्मती एवं रंगाई के संबंध में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया गया । जल्द ही मतपेटिका की ग्रीसिंग, मरम्मती एवं रंगाई करवाना सुनिश्चित करें। चुनाव प्रशिक्षण की लेकर बीडीओ स्थल का प्रस्ताव भेजें। सभी थानाध्यक्ष, अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि स्वच्छ, शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव कराने के उद्देश्य से असामाजिक तत्वों/गुंडा तत्वों पर धारा 107 के तहत निरोधात्मक कार्रवाई करते हुए नियमित रूप से रिपोर्ट भेजें।

chat bot
आपका साथी