एक और नाबालिग ने किया बालिका वधू बनने से इन्कार

बाल विवाह के खिलाफ जागरूकता की मुहिम ने एक बार फिर अपना रंग दिखाया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 23 Apr 2018 11:57 PM (IST) Updated:Mon, 23 Apr 2018 11:57 PM (IST)
एक और नाबालिग ने किया बालिका वधू बनने से इन्कार
एक और नाबालिग ने किया बालिका वधू बनने से इन्कार

गया। बाल विवाह के खिलाफ जागरूकता की मुहिम ने एक बार फिर अपना रंग दिखाया, जब एक और नाबालिग ने बालिका वधू बनने से इन्कार करते हुए अपने ही माता-पिता के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करा दी।

मामला जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र के नसीरचक का है। बच्ची को फिलहाल अल्पवास गृह में रखा गया है। उसके माता-पिता शनिवार को उसकी शादी की बात कर रहे थे। उस पर शादी का दबाव बना रहे थे, पर वह इससे इन्कार कर रही थी। लाख समझाने के बाद भी जब माता-पिता मानने को तैयार नहीं हुए तो वह साहसिक कदम उठाते हुए गांव के चौकीदार की मदद से बीते शनिवार को ही मोहनपुर थाना पहुंची। वहां प्रभारी थानाध्यक्ष दयानंद कुमार ने भी उसके माता-पिता को थाना बुलाकर काफी समझाया, लेकिन वे कुछ सुनने को तैयार नहीं थे। थानाध्यक्ष ने बताया कि बात नहीं मानने पर मामले को आगे की कार्रवाई के लिए महिला थाना भेज दिया गया। रविवार को महिला थाना में सिटी एसपी एसपी गौरव मंगला की उपस्थिति में बच्ची का बयान दर्ज कराया गया। उसने साफ शब्दों में कहा कि वह नाबालिग है। वह शादी नहीं करना चाहती है, पर माता-पिता जबरन शादी कराने पर तुले हुए हैं। उसके बयान पर मामला दर्ज कर लिया गया। महिला थानाध्यक्ष निर्मला कुमारी ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज करने के बाद बच्ची को अल्पवास गृह में रखा गया है। हाल के महीनों में ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं, जब नाबालिग लड़कियों ने बालिका वधू बनने से इन्कार कर दिया। इससे पहले भी बाराचट्टी में एक नाबालिग अपनी शादी रुकवाने थाना पहुंच गई थी। एक अन्य ने जिलाधिकारी को चिट्ठी लिख दी थी, जिसके बाद उसके अभिभावकों को समझाया गया और कानूनी प्रावधानों की जानकारी दी गई।

chat bot
आपका साथी