रोहतास जिले में 48 प्रशिक्षु सब इंस्‍पेक्‍टर की पोस्टिंग, इनमें से 24 हैं महिला पुलिस अधिकारी

राजगीर से प्रशिक्षण प्राप्‍त कर चुके 48 दारेागा को रोहतास जिले में व्‍यवहारिक प्रशिक्षण के लिए भेजा गया है। इनमें 24 महिला अधिकारी हैं। इनकी पोस्टिंग अलग-अलग थानों में की जाएगी। इन नए दारोगा से विधि-व्‍यवस्‍था बनाए रखने में मदद मिलेगी।

By Vyas ChandraEdited By: Publish:Sat, 28 Nov 2020 07:30 AM (IST) Updated:Sat, 28 Nov 2020 07:30 AM (IST)
रोहतास जिले में 48 प्रशिक्षु सब इंस्‍पेक्‍टर की पोस्टिंग, इनमें से 24 हैं महिला पुलिस अधिकारी
प्रशिक्षण के लिए हुई दारोगा की पोस्टिंग। प्रतीकात्‍मक फोटो

जेएनएन, सासाराम (रोहतास)। आपराधिक घटनाओं का दंश झेल रहे रोहतास जिले में सुरक्षा व्यवस्था को और पुख्ता किया जाएगा। इस क्रम में हाल ही में पुलिस अकादमी राजगीर से प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके 48 नए पुलिस अधिकारियों की पोस्टिंग जिले में व्यवहारिक प्रशिक्षण के लिए की गई है। इन पुलिस अधिकारियों को शीघ्र ही थाने में तैनात किया जाएगा। सभी प्रशिक्षु पुलिस अधिकारी अवर निरीक्षक हैं। खास बात यह है कि  जितने प्रशिक्षु अवर निरीक्षक की पोस्टिंग जिले में हुई है, उनमें पुरुष व महिला अधिकारियों की संख्या बराबर है।

पुलिस मुख्यालय से इन अधिकारियों को शीघ्र ही आवंटित जिला में योगदान करने को कहा गया है। जिन प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षक का पदस्थापन व्यवहारिक प्रशिक्षण के लिए किया गया है उसमें नूतन नलीन मनीषा कुमारी, नेहा कुमारी, कुमारी प्रियंका यादव, अनुपम कुमारी, सोनी कुमारी चौधरी, प्रिया कुमारी, सुकन्या कुमारी, प्राची कुमारी, राविया हुसना, सरिता शर्मा, माधुरी कुमारी, नीतु कुमारी, अनीता दास, सुगंधा प्रियदर्शिनी, वंदना कुमारी, दिव्या लता, कुमारी नेहा सिंहा, गुड़िया कुमारी, नेहा कुमारी, खुशी राज, प्रगति सिंहा, प्रियंका कुमारी शामिल हैं। इनके अलावा अजय कुमार, शिवकुमार मंडल, विकास कुमार सिंह, अंकुश कुमार मंडल, पंकज कुमार पासवान, जयराम शुक्ला, गुड्डु कुमार सरदार, संजय कुमार यादव, पंकज कुमार, नीरज कुमार राय, विजेंद्र राम, सुरेंद्र कुमार दास, विजय कुमार, कुंदन कुमार आचार्य, अनिल कुमार पासवान, प्रताप कुमार, भगीरथ कुमार, अमरनाथ कुमार, विट्टु लाल रंजन, धनंजय कुमार, मुकेश कुमार, राकेश कुमार व जितेंद्र कुमार की भी पोस्टिंग की गई है।

विधि-व्‍यवस्‍था में मिलेगी मदद

नए पुलिस अधिकारियों की पोस्टिंग से जिले की विधि-व्‍यवस्‍था को सुचारू बनाए रखने में मदद मिलेगी। अधिकारियों की कमी नहीं होगी। ऐसे में जिले में अपराध और अपराधी दोनों पर शिकंजा कसेगा। कई बार स्थिति ऐसी होती है जब पुलिस कहती है कि अधिकारियों की कमी है। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। खासकर महिला अधिकारियों की तैनाती, काफी मददगार होगी।

chat bot
आपका साथी