कैमूर में 27 से चलेगा पोलियो का टीकाकरण अभियान, पांच साल तक के बच्‍चों को मिलेगी खुराक, ऐसे उठाएं लाभ

कार्यशाला में पांच वर्ष तक के बच्चों को दो बूंद पोलियों की खुराक पिलाने के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों की जानकारी दी गई। इस अभियान के गठित ए टीम 27 जून से एक जुलाई तक व बी टीम 3 जुलाई को वंचित बच्चों को पोलिया की दवा पिलाएगी।

By Prashant KumarEdited By: Publish:Thu, 24 Jun 2021 02:45 PM (IST) Updated:Thu, 24 Jun 2021 02:45 PM (IST)
कैमूर में 27 से चलेगा पोलियो का टीकाकरण अभियान, पांच साल तक के बच्‍चों को मिलेगी खुराक, ऐसे उठाएं लाभ
पांच वर्षों तक के बच्‍चों को पिलाई जाएगी पोलियो की खुराक। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर।

जागरण संवाददाता, भभुआ। कैमूर जिले में कोरोना महामारी के इस दौर में भी बच्चों को पोलियो से बचाने के लिए 27 जून से टीकाकरण कार्यक्रम शुरू किया जाएगा। अभियान को सफल बनाने के लिए सदर अस्पताल के सभी कक्ष में प्रभारी सिविल सर्जन डॉ मीना कुमारी, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ आरके चौधरी, एसीएमओ सह गैर संचारी रोग पदाधिकारी डॉ अशोक सिंह की उपस्थिति में जिले के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, अस्पताल प्रबंधक व बीसीएम सहित अन्य प्रखंड स्तरीय कर्मियों के उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया जा चुका है।

कार्यशाला में पांच वर्ष तक के बच्चों को दो बूंद पोलियों की खुराक पिलाने के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों की जानकारी दी गई। इस अभियान के गठित ए टीम 27 जून से एक जुलाई तक व बी टीम 3 जुलाई को वंचित बच्चों को पोलिया की दवा पिलाएगी। वहीं दूसरी तरफ कोरोना वैक्‍सीन को लेकर भी लोगों को युद्धस्‍तर पर जागरूक करने का प्रयास जारी है।

गंदगी में पाए जाते है पोलियों के विषाणु

डॉ आरके चैधरी ने बताया कि बच्चों के लिए पोलियों एक खतरनाक बीमारी है। इसके विषाणु गंदगी व मल में पाए जाते है। यह बच्चों के तंत्रिका तंत्र को प्रभावित कर उन्हें लकवाग्रस्त व अपाहिज बना देती है। पोलियो विषाणु के विरूद्ध प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत बनाने के लिए पोलियो टीकाकरण किया जाता है।

अभियान के लिए बनी 705 टीमें

पाेलियो उन्मूलन अभियान के लिए कुल 705 टीमों का गठन किया गया है। इसमें 591 हाउस टू हाउस, 87 ट्रांजिट, 13 मोबाइल, 14 वन मैन टीम के साथ वैक्सीन के रखरखाव के लिए 56 डीपो व सब डीपो बनाए गए है। कार्य के पर्यवेक्षण के लिए 216 सुपरवाइजर भी प्रतिनियुक्त किए गए हैं।

प्रखंडवार टीकाकरण का लक्ष्य

प्रखंड का नाम - टीकाकरण का निर्धारित लक्ष्य भभुआ नगरीय क्षेत्र- 16693 सदर - 38402 अधौरा - 11402 भगवानपुर - 17205 चैनपुर- 34033 चांद - 22339 दुर्गावती - 24065 कुदरा - 29001 मोहनियां - 36651 नुआंव -16424 रामगढ - 20792 रामपुर - 16426

chat bot
आपका साथी