शराब और शराबियों के कारण छिन गई पुलिस की चैन, एक वर्ष में 14 हजार से अधिक जगह छापेमारी

झारखंड से सटे औरंगाबाद जिले में बीते एक वर्ष में 14 हजार 326 छापेमारी पुलिस ने की। इस दौरान एक लाख लीटर से अधिक देसी और विदेशी शराब बरामद की गई। थानों में 1226 प्राथमिकी के साथ ही 1301 धंधेबाजों की गिरफ्तारी भी हुई।

By Vyas ChandraEdited By: Publish:Fri, 26 Feb 2021 07:51 AM (IST) Updated:Fri, 26 Feb 2021 07:51 AM (IST)
शराब और शराबियों के कारण छिन गई पुलिस की चैन, एक वर्ष में 14 हजार से अधिक जगह छापेमारी
शराब के कारण छिन गई पुलिस की चैन। प्रतीकात्‍मक फोटो

जागरण संवाददाता, औरंगाबाद। झारखंड से सटा होने की वजह से औरंगाबाद में शराब का धंधा खूब चलता है। चूंक‍ि शराबबंदी तो बिहार में है झारखंड में नहीं। इस कारण सटे हुए पलामू जिले से शराब की तस्‍करी होती है। ऐसे में शराब और धंधेबाज को पकड़ने में पुलिस के पसीने छूटते रहे। न तो दिन में आराम और रात में चैन। इस दौरान हजारों लीटर शराब जब्‍त की गई। सैकड़ों धंधेबाजों को जेल भेज गया। कई वाहन जब्‍त किए गए।

एक वर्ष में 14326 जगह छापेमारी

वर्ष 2020 में जिला पुलिस ने शराब के मामले में 14 हजार 326 छापामारी की गई। आंकड़ा देखें तो पुलिस ने जनवरी माह में 1246, फरवरी माह में 1119, मार्च में 1126, अप्रैल में 1139, मई में 1176, जून में 1209, जुलाई में 1250, अगस्त में 1166, सितंबर में 1151, अक्टूबर में 1301, नवंबर में 1156 एवं दिसंबर माह में 1297 छापामारी की। छापामारी के दौरान 1,01,878.105 लीटर देसी व विदेशी शराब को जब्त की गई। जनवरी माह में 4735.085 लीटर, फरवरी माह में 14245.3 , मार्च में 3980.755, अप्रैल में 1628.94, मई में 2514.65, जून में 15463.935, जुलाई में 9579.2, अगस्त में 11529.55, सितंबर में 12858.765, अक्टूबर में 8027.025, नवंबर में 7860.42 एवं दिसंबर माह में 9432.38 लीटर देशी व विदेशी शराब को जब्त किया गया है।

जिले के थानों में दर्ज की गई एक हजार से अधिक प्राथमिकी

शराब मामले में जिले के सभी थानों में कुल 1226 प्राथमिकी दर्ज की गई। दर्ज कांडों में 1301 धंधेबाजों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। पुलिस ने शराब मामले में 549 वाहनों को जब्त किया। जब्त वाहनों में महंगी कार से लेकर बाइक, ट्रक, टेंपो, पिकअप समेत अन्य वाहन शामिल हैं। गिरफ्तारी का आंकड़ा देखें तो जनवरी माह में 110, फरवरी में 86, मार्च में 85, अप्रैल में 44, मई में 79, जून में 141, जुलाई में 102, अगस्त में 186, सितंबर में 132, अक्टूबर में 136, नवंबर में 56 एवं दिसंबर माह में 144 शराब के धंधेबाजों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

उत्पाद विभाग ने 2170 की छापामारी, 110 धंधेबाजों को किया गिरफ्तार

शराब मामले में उत्पाद विभाग की टीम ने वर्ष 2020 में 2170 छापामारी की। छापामारी मामले में कुल 206 कांड दर्ज किया और 110 धंधेबाजों को गिरफ्तार किया। उत्पाद पुलिस की टीम ने 13295.100 लीटर देशी, 12268.805 लीटर विदेशी शराब, 13243 लीटर सुषव, 756.200 लीटर महुआ शराब, 386.500 लीटर बीयर जब्त किया।

chat bot
आपका साथी