Illegal Sand Storage in Bihar: गया में अवैध बालू के भंडारण पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 52 लोगों पर तीन FIR दर्ज, चार करोड़ का बालू जब्‍त

गया के बेलागंज थाना क्षेत्र के फल्गु नदी से हो रहे अवैध बालू खनन भंडारण एवं परिवहन के विरुद्ध व्यापक पैमाने पर छापेमारी की गई। अवैध बालू कारोबारी के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए बारह लाख बीस हजार दो सौ बारह सीएफटी अवैध बालू को जब्त गया।

By Sumita JaiswalEdited By: Publish:Mon, 19 Jul 2021 08:22 AM (IST) Updated:Mon, 19 Jul 2021 06:35 PM (IST)
Illegal Sand Storage in Bihar: गया में अवैध बालू के भंडारण पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 52 लोगों पर तीन FIR दर्ज, चार करोड़ का बालू जब्‍त
छापेमारी में भारी मात्रा में अवैध बालू का भंडारण पाया गया, एफआइआर दर्ज, सांकेतिक तस्‍वीर।

बेलागंज (गया), संवाद सूत्र। गया के बेलागंज थाना क्षेत्र के फल्गु नदी से हो रहे अवैध बालू खनन, भंडारण एवं परिवहन के विरुद्ध अधिकारियों के दल द्वारा रविवार को व्यापक पैमाने पर छापेमारी किया गया। छापेमारी में भारी मात्रा में अवैध बालू का भंडारण पाया गया। इस मामले में चिन्हित करते हुए चार दर्जन से अधिक अवैध बालू कारोबारी के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए बारह लाख बीस हजार दो सौ बारह सीएफटी अवैध बालू को जब्त गया। जिसका मूल्य चार करोड़ तेईस लाख दो हजार चार सौ बीस रुपये आंका गया है। कारोबारियों पर खनिज संपत्ति को नुकसान सहित पचास लाख उन्नासी हजार एक सौ पंचानवे रुपये का जुर्माना किया गया है।

फल्‍गु नदी के किनारे हुआ था बालू का अवैध भंडारण

सदर एसडीओ इंद्रवीर कुमार के नेतृत्व में विधि व्यवस्था डीएसपी संजीत कुमार प्रभात, सीओ सत्येन्द्र प्रताप मधुकर, थानाध्यक्ष सूर्यवीर कुमार गुप्ता, खान निरीक्षक अमिताभ सहित सशस्त्र बल के जवानों द्वारा फल्गु नदी के किनारे सिमरा, श्रीपुर, बरैनी, हसनपुर गांवों के समीप किये गये अवैध बालू भंडारण पर छापेमारी की गयी । जहां कुल तेरह अवैध बालू भंडारण पाया गया। जहां एक लाख बीस हजार दो सौ दो सीएफटी बालू को जब्त किया।

जिले में बालू माफिया के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई

मौके पर रहे खनन विभाग के अधिकारियों ने जब्त बालू का मूल्य चार करोड़ तेईस लाख वाइस हजार चार सौ बीस रुपये निर्धारित किया। इस दौरान कुल 52 लोगो को उक्त अवैध कारोबार में संलिप्त पाया। जिनके खिलाफ खान निरीक्षक अमिताभ ने थाना में तीन अलग अलग प्राथमिकी दर्ज करवाया है। जिस पर धारा 379, 411, 34 आईपीसी के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए पचास लाख उन्नासी हजार एक सौ पंचानवे रुपये का जुर्माना लगाया है। बता दें कि यह बालू के अवैध कारोबारियों के खिलाफ जिले में अभी तक सबसे बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई है।

chat bot
आपका साथी