गया कॉलेज के बीएड विभाग परिसर में पौधरोपण

गया। गया कॉलेज के बीएड विभाग में परिसर में मंगलवार को सीयूएसबी एमएड इंटर्नशिप के छात्र-छात्राओं न

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Mar 2019 10:21 PM (IST) Updated:Tue, 26 Mar 2019 10:21 PM (IST)
गया कॉलेज के बीएड विभाग परिसर में पौधरोपण
गया कॉलेज के बीएड विभाग परिसर में पौधरोपण

गया। गया कॉलेज के बीएड विभाग में परिसर में मंगलवार को सीयूएसबी एमएड इंटर्नशिप के छात्र-छात्राओं नें पौधरोपण किया। कार्यक्रम का शुभारंभ बीएड विभागाध्यक्ष डॉ. धनंजय धीरज, सीयूएसबी प्रो. तपन कुमार बसंतीया, प्रो. डॉ. अभिषेक कुमार, पवन कुमार, मो.मुहाफिज हुसैन, विश्वजीत सिंह, सीयूएसबी के इंटर्नशिप प्रशिक्षुओं ने एक-दूसरे को पौधे देकर की।

बीएड विभागाध्यक्ष ने कहा कि पौधे हमारे जीवन के अभिन्न अंग हैं। शिक्षकों का ऐसे कार्यक्रमों में सहभागिता जरूरी है।

प्रो. तपन कुमार बसंतीया ने कहा कि जहा तक संभव हो प्रत्येक व्यक्ति को हर एक समारोह एवं कार्यक्रम में एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए। पौधे हमें हरियाली के साथ खुशहाली भी देती है।

कार्यक्रम समन्वयक बीएड प्रो. डॉ. अभिषेक कुमार ने कहा कि बढ़ते प्रदूषण की रोकथाम एवं स्वस्थ जीवन के लिए पौधा लगाना अतिआवश्यक है। प्रो. पवन कुमार ने कहा कि पौधरोपण कार्य करना बहुत ही पुण्य का कार्य है। मो. मुहाफिज हुसैन ने कहा कि पौधरोपण के माध्यम से ही स्वस्थ वातावरण प्रदान किया जा सकता है। इस मौके पर एमएड इंटर्नशिप प्रशिक्षु अनुपमा, चादनी, रंजीत, कुंदन, नवीन, इंदुबाला, अलौकिका, आनंद, ब्यूटी, शिखा, दीपक, संजीव व अन्य ने पौधरोपण किए। इस अवसर पर बीएड के सहायक प्रो. डॉ. आरएन प्रियदर्शनी, अजय शर्मा, अमरेंद्र कुमार, निखत परवीन, विश्वजीत सिंह एवं सभी शिक्षकेतर कर्मचारी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी