Gaya PitriPaksha: गया में ढाढर नदी के तट पर भी पितरों के लिए हो रहा तर्पण

हिंदू धर्म के मुताबिक मृत आत्मा की शांति हेतु स्वजन पितृपक्ष में मोक्ष की कामना करके उनके लिए ढाढर नदी में तर्पण कर रहे हैं। जिले के फतेहपुर प्रखंड के डुमरी चट्टी स्थित ढाढर नदी के तट पर तर्पण करने का चलन पूर्व काल से ही चला आ रहा है।

By Edited By: Publish:Wed, 29 Sep 2021 12:23 AM (IST) Updated:Wed, 29 Sep 2021 12:25 PM (IST)
Gaya PitriPaksha: गया में ढाढर नदी के तट पर भी पितरों के लिए हो रहा तर्पण
ढाढर नदी के तट पर तर्पण करते श्रद्धालु। जागरण फोटो।

फतेहपुर/टनकुप्पा (गया), जागरण टीम। हिंदू धर्म के मुताबिक मृत आत्मा की शांति हेतु स्वजन पितृपक्ष में मोक्ष की भूमि गया व आसपास में पिंडदान व तर्पण करते हैं। जिले के फतेहपुर प्रखंड के डुमरी चट्टी स्थित ढाढर नदी के तट पर पितृपक्ष में 15 दिन क्षेत्रीय लोग पितृ तर्पण कर रहे हैं। क्षेत्र में पितृ तर्पण करने का चलन पूर्व काल से ही चला आ रहा है। ढाढर नदी के तट पर पितृ तर्पण करने वालों की भीड़ जुट रही है। महिला व पुरुष सभी अपने मृत स्वजनों की आत्मा की शांति के लिए तर्पण कर रहे हैं। नदी के घाट पर पं. मिलन पांडेय की ओर से विधिवत तर्पण कराया जा रहा है। पांडेय ने बताया कि मगध क्षेत्र के सभी नदी तट पर पितृपक्ष में तर्पण करने से पूर्वजों को मोक्ष की प्राप्ति होती है और आत्मा को शांति मिलती है। यहां क्षेत्र व दूसरे प्रखंडों के लोग आकर श्रद्धानुसार तर्पण करते हैं। 'अतिथि देवो भव' के भाव से ¨पडदानियों का स्वागत कर रहा निगम गया। पितृपक्ष की अवधि में बाहर से आए ¨पडदानियों को किसी प्रकार की समस्या न हो, इसके लिए गया नगर निगम भी पूरी तरह गंभीर है। यही कारण है कि निगम के जनप्रतिनिधि व अधिकारी लगातार जायजा ले रहे हैं। मंगलवार को मेयर वीरेंद्र कुमार, डिप्टी मेयर अखौरी ओंकारनाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव, नगर आयुक्त सावन, कार्यपालक अभियंता राकेश कुमार व सफाई पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिन्हा विष्णुपद क्षेत्र के फल्गु देवघाट पर पहुंचे। यहां उन लोगों ने साफ-सफाई, पेयजल, शौचालय सहित सभी तरह की व्यवस्थाओं को देखा। साथ ही ¨पडदानियों से मिलकर उनसे हालचाल पूछा। इस दौरान मेयर, डिप्टी मेयर व नगर आयुक्त ने विशेष तौर पर साफ-सफाई की व्यवस्था का निरीक्षण किया। गंदगी दिखी तो उसे त्वरित हटाने का निर्देश दिया। इसके अलावा लगाए गए वाटर एटीएम को देखा। इसके बाद सूर्यकुंड सरोवर पहुंचे और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। मेयर ने कहा कि पितृपक्ष की अवधि में ¨पडदानियों को किसी प्रकार की समस्या नहीं होगी। इसी कारण लगातार ¨पडवेदियों का निरीक्षण किया जा रहा है। जहां-जहां कमियां दिख रही हैं, उसे दूर किया जा रहा है। डिप्टी मेयर ने कहा, 'अतिथि देवो भव' के भाव से ¨पडदानियों का स्वागत हो रहा है। बाहर से आए हुए ¨पडदानियों को कोई परेशानी न हो, इसके लिए संबंधित पदाधिकारियों को सख्त हिदायत दी गई है।

chat bot
आपका साथी