बस स्टैंड व चौराहे पर सड़क जाम से हलकान रहे लोग

गया। नवीनगर नगर पंचायत क्षेत्र का हृदय स्थल बस स्टैंड चौराहे पर प्रतिदिन लगने वाले सड़क जाम से नगरवासी परेशान हैं। नगर पंचायत इलाके का चप्पा-चप्पा अतिक्रमण की समस्या से जूझ रहा है। शहर के अधिकांश हिस्सों में अतिक्रमण का बढ़ता दायरा सड़क जाम को बढ़ता चला जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Jan 2021 05:22 PM (IST) Updated:Thu, 28 Jan 2021 05:38 PM (IST)
बस स्टैंड व चौराहे पर सड़क जाम से हलकान रहे लोग
बस स्टैंड व चौराहे पर सड़क जाम से हलकान रहे लोग

गया। नवीनगर नगर पंचायत क्षेत्र का हृदय स्थल बस स्टैंड चौराहे पर प्रतिदिन लगने वाले सड़क जाम से नगरवासी परेशान हैं। नगर पंचायत इलाके का चप्पा-चप्पा अतिक्रमण की समस्या से जूझ रहा है। शहर के अधिकांश हिस्सों में अतिक्रमण का बढ़ता दायरा सड़क जाम को बढ़ता चला जा रहा है। शहर के किसी भी हिस्सों में कब जाम में फंस जाएं उसकी चिता शहर वासियों को सताती रहती है। बुधवार को बस स्टैंड चौराहे पर घंटों जाम लगा होने के कारण आने जाने वाले लोग हलकान रहे। सड़क जाम होने का सबसे बड़ा कारण सड़क किनारे वाहनों का बेतरतीब ठहराव एवं फुटपाथी दुकानदारों के द्वारा सड़क किनारे अतिक्रमण करना है। इस दिशा में न तो नगर पंचायत प्रशासन न ही स्थानीय पुलिस प्रशासन के द्वारा कोई कार्रवाई की जा रही है। स्थानीय पुलिस प्रशासन के द्वारा नवीनगर को सड़क जाम से मुक्ति दिलाने एवं अतिक्रमण मुक्त बनाने हेतु कोरम पूरा करने हेतु दो होमगार्ड को बस स्टैंड चौराहे पर लगाया गया है लेकिन वे लोग भी अपनी ड्यूटी के प्रति कर्तव्यनिष्ठ नहीं है। नए बाजार के रूप में विकसित हो रहे शहर के विभिन्न हिस्सों में दिन भर लोगों की आवाजाही लगा रहता है। आमलोगों की आवाजाही के बीच स्थानीय दुकानदारों द्वारा सड़क किनारे अतिक्रमण करने के कारण दिन भर लोगों को जाम की समस्या से जूझना पड़ रहा है। अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई नहीं होने से अतिक्रमणकारियों का मनोबल दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। स्थानीय दुकानदारों के द्वारा सड़क का अतिक्रमण करने के कारण लोग दिन भर सड़क जाम से परेशान रहते हैं। स्थानीय प्रशासन के द्वारा कारगर कदम नहीं उठाया जा रहा है। नवीनगर वासियों ने अविलंब अंचलाधिकारी व नगर पंचायत प्रशासन से बाजार को अतिक्रमण मुक्त व सड़क जाम से मुक्ति दिलाने का गुहार लगाई है।

chat bot
आपका साथी