कैमूर जिले के लोग कोरोना संक्रमण को लेकर दिख रहे लापरवाह

कैमूर में कोरोना को लेकर जारी किसी गाइडलाइन का अनुपालन नहीं कर रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 12 Jul 2021 03:37 PM (IST) Updated:Mon, 12 Jul 2021 05:24 PM (IST)
कैमूर जिले के लोग कोरोना संक्रमण  को लेकर दिख रहे लापरवाह
कैमूर जिले के लोग कोरोना संक्रमण को लेकर दिख रहे लापरवाह

कैमूर। कैमूर जिले के लोग अब कोरोना संक्रमण को लेकर अब गंभीर नहीं दिख रहे। हर जगह लोग लापरवाह दिख रहे हैं। लोग बाजार में कोरोना को लेकर जारी किसी गाइडलाइन का अनुपालन नहीं कर रहे हैं। बाजार में हर जगह भीड़ देखने को मिल रही है। बाजार में लगभग सभी तरह की दुकानों पर भीड़ हो रही है। इस दौरान किसी गाइडलाइन का अनुपालन नहीं हो रहा है। बाजार में न दुकानदार मास्क पहन रहे हैं और न दुकानों पर कार्य करने वाले लोग। ग्रामीण क्षेत्रों की बात तो दूर शहरी क्षेत्र के लोग भी किसी तरह का कोई सतर्कता नहीं बरत रहे हैं। बाजार में आए लोगों में एक-दो लोगों को छोड़ शेष किसी को मास्क पहने नहीं देखा जा रहा है। बाजार हो या कोई सार्वजनिक स्थान कहीं शारीरिक दूरी का अनुपालन नहीं हो रहा है। सरकारी कार्यालय में कार्यरत कर्मी हो या राजनीतिक पार्टी के कार्यकर्ता सभी लोग लापरवाही कर रहे हैं। दुकानदार भी किसी ग्राहक को मास्क लगाने के लिए या शारीरिक दूरी बनाने के लिए जागरूक नहीं कर रहे हैं।

बता दें कि कैमूर जिले में फिलहाल कोरोना संक्रमण की रफ्तार लगभग पुरी तरह थम चुकी है। जिले में पिछले एक सप्ताह से कोई कोरोना पॉजिटिव नहीं मिल रहा है। इससे भले स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन राहत महसूस कर रहा हो, लेकिन जिस तरह से लोग लापरवाही बरत रहे हैं उससे पुन: कोरोना संक्रमण की आशंका बनी हुई है। कोरोना की तीसरी लहर को लेकर अभी से सरकार तैयारी कर रही है। लेकिन जिले में प्रशासन कोई सख्ती नहीं दिखा रहा। बाजार में न कहीं मास्क जांच अभियान चल रहा है और न कहीं भीड़ कम करने का प्रयास। बाजार से होकर वरीय पदाधिकारियों का दिन में कई बार आना-जाना रहता है, पदाधिकारी गाइडलाइन का उल्लंघन अपनी आंखों से देख रहे हैं, लेकिन कुछ कार्रवाई करने की पहल नहीं कर रहे। इससे अब लोग भी बिना डर भय के गाइडलाइन का जमकर उल्लंघन कर रहे हैं।

chat bot
आपका साथी