बोरिग, टंकी और पाइपलाइन के बाद भी पानी को तरस रहे लोग

आमस आमस प्रखंड के करमडीह पंचायत के वार्ड नम्बर 8 में नल जल योजना धराशायी होती दिख रही है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Jul 2021 05:08 PM (IST) Updated:Sun, 25 Jul 2021 05:08 PM (IST)
बोरिग, टंकी और पाइपलाइन के बाद भी पानी को तरस रहे लोग
बोरिग, टंकी और पाइपलाइन के बाद भी पानी को तरस रहे लोग

आमस :आमस प्रखंड के करमडीह पंचायत के वार्ड नम्बर 8 में नल जल योजना धराशायी होती दिख रही है। मुख्यमंत्री साथ निश्चय योजना के तहत बने नल जल योजना करीब डेढ़ साल पूर्व ही वार्ड संख्या 8 में बना था लेकिन आजतक सही से लगातार एक माह भी नल का जल लोगों को नसीब नहीं हुआ है। इस मामले को लेकर स्थानीय लोगों ने कई बार विरोध प्रदर्शन किया किन्तु अभी तक इसका कोई असर होता नहीं दिख रहा है। पंचायत के वार्ड 8 में बने नल जल योजना सिर्फ दिखावा बनकर राह गया है। स्थानीय संत निरंकारी, मनोज कुमार, डॉ सतीश सिंह, सूबेदार सिंह, विजय गुप्ता, उमेश प्रशाद गुप्ता, सुरेंद्र विश्वकर्मा, जितेंद्र प्रशाद, आयुष मिश्रा सहित अन्य लोगों ने बताया कि करीब डेढ़ साल पूर्व इसका निर्माण हुआ था और तब से आज तक कभी भी लगातार एक माह भी पानी नहीं आया है। कभी 2 दिन पानी आता है तो कभी महीने में एक सप्ताह ही पानी आता है। अभी तो पिछले 3-4 महीनों से पानी आया ही नहीं है। लोग यह भी कहते हैं हमेशा कुछ न कुछ खराबी की शिकायत बनी रहती है। और तो और जो पाइप बिछा भी है उसमें भी घर तक पानी नहीं चढ़ पता है, इसलिए कुछ लोग तो घर के बाहर गड्ढा खोदकर पानी लेने को मजबूर हैं। इस मामले में लिखित आवेदन भी प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया गया है लेकिन अभी तक इसपर कोई संज्ञान लेने वाला नहीं है।बता दें कि आमस प्रखंड से सबसे चर्चित बाजार चंडीस्थान बाजार के करीब हर घर में पानी की समस्या सालोंभर बानी रहती है चुकी पहाड़ के किनारे होने के कारण यहां पानी की समस्या अत्यधिक है। जिससे ज्यादातर लोग इधर उधर से पानी लेकर रोजमर्रा के काम करते हैं। नल जल योजना आने से लोगों ने सोंच की अब पानी की समस्या से निजात मिलेगा लेकिन उन्हें कहां मालूम था कि यह सिर्फ दिखावा बनकर रह जायेगा । करीब आधा बाजार वार्ड नं 8 में आता है और कुछ 7 में और सभी का पानी कनेक्शन वार्ड 8 में बने पानी टंकी से ही दिया जाय है लेकिन आजतक कभी लोगों में जी भर के पानी का उपयोग इस नल जल योजना से नहीं किया है।

chat bot
आपका साथी