सदस्‍य बनाने के लिए औरंगाबाद में पेंशनर संघ चलाएगा अभियान, रिटायर्ड कर्मियों के हित में होगा काम

औरंगाबाद जिला मुख्यालय के क्लब रोड स्थित महासंघ भवन में रविवार को पेंशनर एसोसिएशन की बैठक की गई। नवंबर माह में सदस्यता अभियान चलाने व एसोसिएशन में सदस्यों की संख्या बढ़ाने का निर्णय लिया गया। इसको लेकर चर्चा की गई।

By Vyas ChandraEdited By: Publish:Mon, 11 Oct 2021 09:05 AM (IST) Updated:Mon, 11 Oct 2021 09:05 AM (IST)
सदस्‍य बनाने के लिए औरंगाबाद में पेंशनर संघ चलाएगा अभियान, रिटायर्ड कर्मियों के हित में होगा काम
जिला पेंशनर एसोसिएशन के सदस्‍यों की संख्‍या बढ़ाने का निर्णय। सांकेतिक तस्‍वीर

औरंगाबाद, जागरण संवाददाता। जिला मुख्यालय के क्लब रोड स्थित महासंघ भवन में रविवार को पेंशनर एसोसिएशन की बैठक की गई। नवंबर माह में सदस्यता अभियान चलाने व एसोसिएशन में सदस्यों की संख्या बढ़ाने का निर्णय लिया गया। अध्यक्षता करते हुए अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि बैठक में सदस्यता अभियान के अलावा महासंघ भवन की मरम्मति एवं सफाई कराने का भी निर्णय लिया गया है। राज्यस्तर पर संगठन की प्रगति की जानकारी सभी सदस्यों को दी गई है। अगली बैठक 14 नवंबर को करने का निर्णय लिया गया है। कहा गया कि संगठन से जोड़कर पेंशनरों के हित में कार्य किए गए जाएंग। बैठक में एसोसिएशन के सचिव रामजी सिंह, मुखदेव सिंह, अहमद कादरी, शिवदत्त यादव, कलस्टर सिंह, रामचंद्र चौधरी, अवधेश सिंह, राजाराम चौधरी उपस्थित रहे।

अभाविप की रफीगंज इकाई का किया गया पुनर्गठन 

अभाविप की रफीगंज इकाई का पुनर्गठन किया गया। पुरानी इकाई को भंग कर नई इकाई का गठन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व नगर मंत्री पप्पू यादव ने की। कार्यक्रम की शुरुआत परिसर गीत गाकर एवं स्वामी विवेकानंद के तैल चित्र पर पुष्प अर्पण कर किया गया। जिला संयोजक शुभम सिंह, जिला सोशल मीडिया प्रमुख विश्वजीत सिंह सिसोदिया, पवन कुमार व पूर्व जिला कार्यकारिणी राहुल कुमार ने पुराने इकाई को भंग किया है। नई इकाई में नगर उपाध्यक्ष निखिल कुमार रंजन, रफीगंज नगर मंत्री आरजु मिश्रा, नगर सह मंत्री अमन कुमार, आलोक चौरसिया, प्रांशु सिंह राजपूत, बिट्टू कुमार को जिम्मेदारी दी गई है। वहीं पिंटू कुमार को नगर मीडिया प्रमुख, उज्जवल मिश्रा नगर सोशल मीडिया प्रमुख बनाया गया है। नगर कार्यसमिति सदस्य कौशल मिश्रा, मोहम्मद सैयद अफसर, मनीष कुमार चौधरी, मोहम्मद समीर, दीपक कुमार, मोहम्मद अशरफ, रंजन कुमार, विशाल कुमार को बनाया गया है। नगर एसएफडी प्रमुख अनिल कुमार, नगर एसएफएस प्रमुख राहुल कुमार गुप्ता, नगर कला मंत्री दीपक गुप्ता उर्फ सीनू गुप्ता, नगर कार्यालय मंत्री विकास कुमार, डा. विजय सिंह महाविद्यालय कालेज के अध्यक्ष चुन्नू शर्मा, कालेज मंत्री रोहन गुप्ता को बनाया गया।  

chat bot
आपका साथी