Sports: गया में हैंडबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच में पटना ने सात अंकों से बेगूसराय को किया पराजित

बिहार हैंडबॉल एसोसिएशन द्वारा हैंडबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच पटना और बेगूसराय के बीच गया कॉलेज के प्रांगण में खेला गया। जिसमें पटना ने 7 अंकों से बेगूसराय को पराजित किया। बेस्ट गोलकीपर का खिताब पटना के आलोक कुमार को मिला।

By Prashant KumarEdited By: Publish:Thu, 04 Mar 2021 05:06 PM (IST) Updated:Thu, 04 Mar 2021 05:06 PM (IST)
Sports: गया में हैंडबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच में पटना ने सात अंकों से बेगूसराय को किया पराजित
ट्रॉफी के साथ हैंडबॉल प्रतियोगिता के विजेता। जागरण।

जागरण संवाददाता, गया। बिहार हैंडबॉल एसोसिएशन द्वारा हैंडबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच पटना और बेगूसराय के बीच गया कॉलेज के प्रांगण में खेला गया। जिसमें पटना ने 7 अंकों से बेगूसराय को पराजित किया। जिसमें बेस्ट प्लेयर का खिताब कनक कुमार बिहार पुलिस एवं बेस्ट गोलकीपर का खिताब पटना के आलोक कुमार को मिला।

बिहार पुलिस और नवादा संयुक्त रूप से तृतीय विजेता रहे मैच के समापन के बाद पुरस्कार वितरण का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि डॉ. बीडी शर्मा गेस्ट ऑफ ऑनर संजय कुमार विशिष्ट अतिथि शिक्षा विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ. अभिषेक कुमार, हैंडबॉल एसोसिएशन के चेयरमैन अंजनी सिंह वाइस प्रेसिडेंट पन्नालाल संयुक्त रुप से मेडल विजेता ट्रॉफी एवं प्रशस्ति पत्र देकर खिलाड़ियों को सम्मानित किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ. बीडी शर्मा ने कहा कि बिहार में हैंडबॉल फंड के अभाव में अपेक्षित रहा है हम सबको मिलकर इसे बढ़ावा देने की जरूरत है। शिक्षा विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ. अभिषेक कुमार खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि बिहार के विभिन्न जिलों से आए प्रतिभागियों ने बहुत परिश्रम और लगन के साथ खेला है। खेल में हार और जीत होती रहती है। जरूरत है तो बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की और अधिगम करते रहने की।

गया हैंडबॉल एसोसिएशन के चेयरमैन अंजनी सिंह ने आयोजकों की प्रशंसा करते हुए सभी खिलाड़ियों के हौसले की सराहना की। इस अवसर पर सिकंदर यादव रवि ओम अंकित आदि ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन बिहार हैंडबॉल एसोसिएशन के महासचिव  बी के शर्मा ने दी

chat bot
आपका साथी