सरकारी बस पड़ाव में यात्री सुविधाएं नदारद

गया बिहार राज्य पथ परिवहन निगम बसों के परिचालन से सालाना लाखों रुपये का राजस्व भले ही बटोरता है। लेकिन यात्री सुविधाओं के नाम पर गया में स्थिति शून्य दिखती है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 20 Aug 2021 11:36 PM (IST) Updated:Fri, 20 Aug 2021 11:36 PM (IST)
सरकारी बस पड़ाव में यात्री सुविधाएं नदारद
सरकारी बस पड़ाव में यात्री सुविधाएं नदारद

गया : बिहार राज्य पथ परिवहन निगम बसों के परिचालन से सालाना लाखों रुपये का राजस्व भले ही बटोरता है। लेकिन यात्री सुविधाओं के नाम पर गया में स्थिति शून्य दिखती है। गेबाल बिगहा स्थित सरकारी बस पड़ाव से हर दिन 26 बसें गंतव्य स्थानों के लिए खुलती हैं। सैकड़ों यात्रियों का यहां आना-जाना होता है। एकमात्र यात्री शेड की स्थिति खस्ताहाल है। न पंखा है और न बिजली। फर्श भी गड्ढों में तब्दील हो गई है। गर्मी में पसीने से तर-बतर होकर यात्री मजबूरन यहां बैठकर बसों के आने का इंतजार करते हैं। बस पड़ाव में थोड़ी सी बारिश होते ही झील सा नजारा आम है। शौचालय जैसी सुविधाओं का भी बुरा हाल है। कहने के लिए महिलाओं व पुरुषों के लिए अलग-अलग शौचालय हैं। लेकिन गंदगी ऐसी कि वहां जानवर भी जाना पसंद नहीं करे। पेयजल सुविधा के नाम पर एक बोरिग है। इससे यहां पानी मिल जाता है। लेकिन ठंडा पानी की सुविधा अब तक नहीं मिली है। यहां पर बस का इंतजार कर रहे यात्री राजकुमार प्रसाद, गीता देवी, राहुल कुमार ने कहा कि सरकार को बस पड़ाव में जरूरी सुविधाओं पर ध्यान देना चाहिए। यात्री शेड में पंखा की व्यवस्था होनी चाहिए। साफ-सफाई बहुत जरूरी है। ------------- जर्जर छत के नीचे काम करने को मजबूर हैं बस डीपो के कर्मी -सरकारी बस पड़ाव पर जहां यात्रियों के लिए सुविधाओं में कमी है। वहीं यहां के कर्मियों के लिए भी बहुत कुछ नहीं है। कार्यालय का पूरा भवन ही जर्जर हाल में है। बारिश के दिनों में शायद ही कोई कमरा या हॉल हो जहां पानी नहीं टपकता है। भंडार के चार कमरों समेत यहां कुल 18 कमरे हैं। क्षेत्रीय प्रबंधक का कक्ष भी खस्ताहाल है। यहां भी पानी टपकता है। ------------ पैकेजिग यात्री सुविधाओं के लिए भेजा गया है 3 करोड़ का प्रस्ताव : क्षेत्रीय प्रबंधक जासं, गया : बिहार राज्य पथ परिवहन निगम, मगध के क्षेत्रीय प्रबंधक अशोक कुमार सिंह ने कहा कि यात्री सुविधाओं के विस्तार के लिए 3 करोड़ का प्रस्ताव विभाग को भेजा गया है। स्वीकृति मिलना बाकी है। बस पड़ाव के पश्चिमी हिस्से में एक नया यात्री शेड बनाया जाएगा। इसके अलावा 6 शीट का एक शौचालय भी बनाया जाना है। इन दो योजनाओं के लिए भवन निर्माण निगम को स्टीमेट दिया गया है। जल-जमाव की समस्या से विभाग को अवगत कराया गया है। जल्द ही कई सुविधाएं यहां देखने को मिलेगी। एक ठंडा वाटर एटीएम भी यहां जल्द लगाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी