यात्री भड़के तो कार्यालय छोड़ भागे स्टेशन मास्टर

जागरण संवाददाता, गया : जंक्शन से दो जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों के परिचालन रद होने पर यात्रियों ने

By JagranEdited By: Publish:Sun, 02 Sep 2018 02:56 AM (IST) Updated:Sun, 02 Sep 2018 02:56 AM (IST)
यात्री भड़के तो कार्यालय छोड़ भागे स्टेशन मास्टर
यात्री भड़के तो कार्यालय छोड़ भागे स्टेशन मास्टर

जागरण संवाददाता, गया : जंक्शन से दो जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों के परिचालन रद होने पर यात्रियों ने हंगामा किया। उन्होंने डिप्टी एसएस कार्यालय के पास रेलवे के खिलाफ नारेबाजी भी की। गुस्साए यात्रियों को देखकर महिला और पुरुष स्टेशन मास्टर कार्यालय छोड़ भाग गए। आरपीएफ एवं जीआरपी की सहयोग से हंगामा कर रहे यात्रियों को महाबोधि एक्सप्रेस से गंतव्य तक भेजा गया।

गया-डेहरी स्टेशनों के बीच चलने वाली दो जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों का शनिवार को परिचालन रद किया गया था। रफीगंज-डेहरी ऑन सोन स्टेशनों के बीच मरम्मत के कारण ऐसा हुआ था। इस बीच हंगामे की जानकारी मिलते ही आरपीएफ इंस्पेक्टर एएस सिद्दीकी और रेल थाने की पुलिस दल-बल के साथ पहुंच गई। उन्होंने यात्रियों को समझा-बुझाकर शांत कराया।

रेल सूत्रों की मानें तो मुगलसराय कंट्रोल से सूचना मिली थी कि मेगा ब्लॉक शनिवार को रहेगी। इस पर सुबह ही रेल यात्रियों को सूचित कर दिया गया कि गया-डेहरी एवं डेहरी-गया पैसेंजर मेमू ट्रेन का परिचालन रद रहेगा। साथ ही पूछताछ कार्यालय से लगातार रेल यात्रियों को इसकी जानकारी दी जा रही थी।

chat bot
आपका साथी