मिनी संसद की तरह बनेगा पंचायत सरकार भवन, एक करोड़ 14 लाख रुपये किए जाएंगे निर्माण पर खर्च

मुखिया ने बताया कि पंचायत में बनने वाला पंचायत सरकार भवन का निर्माण डिजिटल इंडिया के तौर पर इलेक्ट्रॉनिक सुविधा से परिपूर्ण मिनी संसद के तौर पर कराया जाएगा। ब्लॉक का ज्यादातर कार्य पंचायत सरकार भवन में कराया जाएगा ताकि दूर दराज के लोगों को परेशानी ना हो सके।

By Prashant KumarEdited By: Publish:Sat, 27 Feb 2021 04:52 PM (IST) Updated:Sat, 27 Feb 2021 04:52 PM (IST)
मिनी संसद की तरह बनेगा पंचायत सरकार भवन, एक करोड़ 14 लाख रुपये किए जाएंगे निर्माण पर खर्च
संसद की तरह सोनौरा पंचायत में बनेगा भवन। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर।

संवाद सूत्र, नवीनगर (औरंगाबाद)। प्रखंड के माली थाना के सोनौरा पंचायत के ग्राम सोनौरा में शनिवार को पंचायत सरकार भवन निर्माण के लिए बीडीओ डॉ. ओम राजपूत, मुखिया संजय चौधरी, माली थानाध्यक्ष रमेश कुमार, सोरी पैक्स अध्यक्ष सत्येंद्र यादव एवं उप मुखिया मुकेश कुमार मालाकार के द्वारा संयुक्त रुप से भूमि पूजन कर फीता काट शिलान्यास किया गया।

मौके पर मुखिया संजय चौधरी ने बताया कि एक करोड़ चौदह लाख की लागत से आधुनिक एवं सभी सुविधाओं से परिपूर्ण पंचायत सरकार भवन का निर्माण कार्य एक वर्ष के अंदर करा लिया जाएगा। मुखिया ने बताया कि पंचायत सरकार भवन निर्माण के लिए नवीनगर सीओ के द्वारा 55 डिसमिल भूमि का अनापत्ति प्रमाण पत्र दिया गया है। बीडीओ ने बताया कि पंचायत सरकार भवन में सभी प्रकार की आधुनिक सुविधाएं मौजूद रहेंगी। पंचायत के जनप्रतिनिधियों के लिए अलग-अलग कक्ष के साथ एक आधुनिक मीटिंग हाॅल का निर्माण कराया जाएगा। पंचायत सरकार भवन निर्माण होने के बाद उसका सौंदर्यीकरण कराया जाएगा।

मुखिया ने बताया कि पंचायत में बनने वाला पंचायत सरकार भवन का निर्माण डिजिटल इंडिया के तौर पर इलेक्ट्रॉनिक सुविधा से परिपूर्ण मिनी संसद के तौर पर कराया जाएगा। बीडीओ ने बताया कि आम जनता की सुविधा के मद्देनजर ब्लॉक का ज्यादातर कार्य पंचायत सरकार भवन में कराया जाएगा, ताकि दूर दराज गांव से आने वाले लोगों को परेशानी ना हो सके। पंचायत सरकार भवन का निगरानी ग्रामीण कार्य प्रमंडल औरंगाबाद के द्वारा की जाएगा। पंचायत सरकार भवन शिलान्यास के मौके पर पंचायत सचिव केश्रवर राम, बबन सिंह, हेमंत ओझा, संतोष मिश्रा, लव कुमार सिंह, शंभू सिंह, रमेश यादव, धर्मेंद्र कुमार, सुरेश राम, अरविंद राम, विजय यादव समेत कई लोग उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी