रोहतास में 2277 की जांच में 34 मिले संक्रमित, अभी 3488 सैंपल की रिपोर्ट बाकी, बढ़ सकता है आंकड़ा

रोहतास जिले में मिले कोरोना के 34 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। इस तरह से अब सक्रिय मरीजों की संख्या 214 पहुंच गई है। अभी करीब साढ़े तीन हजार टेस्‍ट की रिपोर्ट आने का इंतजार है। इससे पॉजीटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़ सकता है।

By Vyas ChandraEdited By: Publish:Sat, 10 Apr 2021 04:46 PM (IST) Updated:Sat, 10 Apr 2021 04:50 PM (IST)
रोहतास में 2277 की जांच में 34 मिले संक्रमित, अभी 3488 सैंपल की रिपोर्ट बाकी, बढ़ सकता है आंकड़ा
रोहतास में दोहरे शतक के पार पहुंचा कोरोना। प्रतीकात्‍मक फोटो

सासाराम (रोहतास), जागरण संवाददाता। रोहतास जिले में कोरोना संक्रमण (Covid 19 Infection) की रफ्तार में फिलहाल कमी नहीं आ रही है। स्वस्थ होने वालों से अधिक नए संक्रमित मिल रहे हैं। यही वजह है कि अब जिले में सक्रिय मरीजों (Active Patients) का आंकड़ा दौ सौ को पार कर गया। शनिवार को 34 नए मरीज मिलने के बाद यहां पर सक्रिय मरीजों की संख्या 214 हो गई है। जबकि पूर्व से संक्रमित 14 मरीज स्वस्थ हुए हैं। सक्रिय मरीजों में से तीन को अस्पताल में भर्ती किया गया है, जबकि 211 को होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई है ताकि संक्रमण का खतरा और अधिक न हो। सैंपल संग्रहित कर आरटीपीसीआर के अलावा एंटीजन किट के माध्यम से भी जांच की जा रही है।

2277 में से 34 में मिला संक्रमण, बढ़ सकते हैं आंकड़े

सिविल सर्जन डॉ. सुधीर कुमार के मुताबिक नौ अप्रैल को 2277 सैंपल संग्रहित किया गया था। अबतक प्राप्त रिपोर्ट में 34 व्यक्तियों में कोरोना संक्रमण होने की पुष्टि हुई है। अभी भी 3488 सैंपल का रिपोर्ट आना बाकी है। कोरोना संक्रमितों की संख्या भी 194 से बढ़कर 214 हो गई है। उनमें से तीन मरीजों को सदर अस्पताल स्थित कोविड केयर सेंटर में भर्ती किया गया है। हर रोज कोरोना के नये मरीजों के मिलने से जिला प्रशासन स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से एक्‍शन में आ गया है। कोरोना संक्रमण को दोबारा फैलने से स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन भी सक्रिय दिखने लगा है। चौक-चौराहों पर मास्क को ले चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।  बावजूद अभी भी लोग कोरोना के प्रति काफी लापरवाह दिख रहे हैं। गाइडलाइन को चुनौती दे बाजारों में बगैर मास्क व एक-दूसरे से दूरी बनाए घूम रहे हैं।

कोरोना अपडेट :

सक्रिय मरीज : 214 कुल सैंपल जांच : 619438 कुल प्राप्त रिपोर्ट: 614615 अप्राप्त रिपोर्ट : 3488 अबतक कुल संक्रमित: 7231 स्वस्थ हुए मरीज : 6970 अबतक कोरोना से मृत : 47 नौ अप्रैल को संग्रहित सैंपल : 2277
chat bot
आपका साथी