पशु तस्करों को गिरफ्तार करने यूपी से बिहार पहुंचे डेढ़ दर्जन पुलिस के जवान, मगर लौटे खाली हाथ

यूपी के सोनभद्र जिला अंतर्गत रायपुर पन्नूगंज तथा बरकोनिया-रामपुर थाने की करीब डेढ़ दर्जन पुलिस की टीम ने रविवार को भगवानपुर के टोड़ी के साथ साथ अधौरा थाना क्षेत्र के करीब आधा दर्जन गांवों में पहुंच कर पशु तस्करों के ठिकानों पर छापेमारी की।

By Akshay PandeyEdited By: Publish:Mon, 25 Jan 2021 05:23 PM (IST) Updated:Mon, 25 Jan 2021 05:23 PM (IST)
पशु तस्करों को गिरफ्तार करने यूपी से बिहार पहुंचे डेढ़ दर्जन पुलिस के जवान, मगर लौटे खाली हाथ
पशु तस्करों की सूचना पर यूपी पुलिस बिहार के भभुआ पहुंची। प्रतीकात्मक तस्वीर।

संसू, भगवानपुर: यूपी के सोनभद्र जिला अंतर्गत रायपुर, पन्नूगंज तथा बरकोनिया-रामपुर थाने की करीब डेढ़ दर्जन पुलिस की टीम ने रविवार को भगवानपुर के टोड़ी  के साथ साथ अधौरा थाना क्षेत्र के करीब आधा दर्जन गांवों में पहुंच कर पशु तस्करों के ठिकानों पर छापेमारी की। इस दौरान पशु तस्कर तो मौके से फरार हो गए लेकिन उनका एक मुखबिर पुलिस के हत्थे चढ़ गया। लेकिन यूपी पुलिस गिरफ्तार युवक का नाम बताने से इनकार की। छापेमारी में आए रायपुर थाने के एसएचओ हेमंत कुमार सिंह, पन्नूगंज थाने के एसएचओ भुनेश्वर पांडेय तथा बरकोनिया-रामपुर थाने के एसएचओ संजय पाल ने बताया कि कैमूर जिले के अधौरा थाना क्षेत्र अंतर्गत जमुनीनार के बबुंदर पासवान, बघौता के विंध्याचल यादव व जितेंद्र यादव, डुमरकोन-मसानी के पवन जायसवाल के साथ-साथ भगवानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत टोड़ी गांव के इमामुद्दीन अंसारी व इसी गांव के अमीनुद्दीन अंसारी के घर छापेमारी करने के साथ-साथ अधौरा, दिघार, कुरूवासोत समेत करीब आधा दर्जन गांवों के एक दर्जन से अधिक पशु तस्करों के ठिकानों पर छापेमारी की गई। लेकिन सभी आरोपित अपने अपने ठिकानों से फरार हो गए। तीनों थानों के पुलिस पदाधिकारियों ने बताया कि उपरोक्त सभी आरोपितों के विरुद्ध पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत कांड दर्ज है। पशु स्करी में संलिप्त एक दर्जन से अधिक सभी आरोपियों का मुख्य सरगना पवन जायसवाल है। जो कि कुछ माह पहले सोनभद्र जिले क्षेत्र के किसी हिस्से में पुलिस की वाहन देखकर बंदूक से फायङ्क्षरग भी किया था। उन्होंने बताया कि इन आरोपियों में से कुछ आरोपियों के यहां करीब तीन से चार की संख्या में चार पहिया कामर्शियल वाहन हैं। जिन पर पशुओं को लादकर कैमूर जिला क्षेत्र के अधौरा-भगवानपुर के रास्ते पशु तस्कर अपने गंतव्य ठिकानों पर पहुंचाते हैं। पुलिस पदाधिकारियों ने छापेमारी के बाद मां मुंडेश्वरी का दर्शन पूजन करने के बाद वापस लौटने के क्रम में बताया कि उपरोक्त सभी आरोपियों के घर पर पहुंच कर उनके परिवार वालों को हिदायत दी गई कि अगले 4 से 5 दिनों भीतर सभी आरोपी स्वयं को पुलिस के हाथों आत्मसमर्पण कर दें, अन्यथा अगले कार्रवाई में उपरोक्त थानों की पुलिस सभी आरोपियों के घरों में कुर्की जब्ती करते हुए उनके घरों में पड़े हुए सभी सामानों को वाहन में लाद कर अपने साथ ले जाएगी। पुलिस की छापेमारी में पन्नू गंज थाने के सब इंस्पेक्टर संजय कुमार भी शामिल थें। 

chat bot
आपका साथी