नवादा में नवरात्र के अवसर पर डांडिया नृत्य पर थिरकीं महिलाएं व छात्राएं, विद्यापति के प्रसिद्ध गीत जय-जय भैरवी की प्रस्तुति

नवादा में सृजन आर्ट्स के कलाकारों द्वारा नवरात्र के अवसर पर रविवार को डांडिया नृत्य एवं भजन संध्या का आयोजन किया गया। भजन संध्या कार्यक्रम में कलाकार नवीन कुमार ने विद्यापति के प्रसिद्ध गीत जय-जय भैरवी की प्रस्तुति दी।

By Prashant Kumar PandeyEdited By: Publish:Sun, 10 Oct 2021 06:05 PM (IST) Updated:Sun, 10 Oct 2021 06:05 PM (IST)
नवादा में नवरात्र के अवसर पर डांडिया नृत्य पर थिरकीं महिलाएं व छात्राएं, विद्यापति के प्रसिद्ध गीत जय-जय भैरवी की प्रस्तुति
संस्था सृजन आर्ट्स के कलाकारों द्वारा नवरात्र के अवसर पर डांडिया नृत्य एवं भजन संध्या का आयोजन

संस, नवादा : सांस्कृतिक संस्था सृजन आर्ट्स के कलाकारों द्वारा नवरात्र के अवसर पर रविवार को डांडिया नृत्य एवं भजन संध्या का आयोजन किया गया। एएसपी अभियान मोती लाल, नगर परिषद अध्यक्ष पूनम कुमारी, माडर्न ग्रुप के निदेशक डॉ अनुज कुमार ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया।

जय अंबे, जगदंबे मां..., गीत पर नृत्य के साथ कार्यक्रम की शुरूआत हुई। रीना आर्या, पिंकी बरनवाल, निशा भगत, पूनम कुमारी, प्रतिमा बरनवाल, सौम्या कुमारी, रिंकू कुमारी, निभा वर्णवाल, रिंकी कुमारी ने मनमोहक डांडिया नृत्य की प्रस्तुति दी। बाल कलाकार रितिका, इशिका, जेसिका, आयुषी, स्नेहा, विद्या, रिद्धि, अनन्या, यातीका, राजलक्ष्मी, आयुषी, अदिति, आरोही ने अपने नृत्य पर लोगों को खूब झुमाया।

अस्मिता कुमारी संजय कुमार एवं सनी कुमार के पेंटिंग को दर्शकों ने खूब सराहा

भजन संध्या कार्यक्रम में कलाकार नवीन कुमार ने विद्यापति के प्रसिद्ध गीत जय-जय भैरवी की प्रस्तुति दी। भजन संध्या में चंदा कुमारी, बबली कुमारी, महेश कुमार, रंजीत कुमार, नूतन कुमार, प्रियंका कुमारी, सीमा कुमारी इत्यादि कलाकारों ने अपना अपना कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। मां दुर्गा का चित्र बनाकर प्रदर्शनी भी लगाया गया, जिसमें अस्मिता कुमारी संजय कुमार एवं सनी कुमार के पेंटिंग को दर्शकों ने खूब सराहा।

मंच संचालन संगीत शिक्षक रीना कुमारी ने किया

लोक गायक सुमित बाबा को निदेशक विजय शंकर पाठक ने मोमेंटो देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का सफल मंच संचालन संगीत शिक्षक रीना कुमारी ने किया। नृत्य का प्रशिक्षण पुरुषोत्तम कुमार ने दिया। संगत कलाकार के रूप में पवन कुमार सिन्हा अनिल विश्वकर्मा एवं चंदन कुमार अपना सहयोग दिया। संस्था के संरक्षक गोपाल कुमार सिन्हा, सुजीत कुमार वर्मा का काफी सराहनीय योगदान रहा।

chat bot
आपका साथी