11 को राष्ट्रीय लोक अदालत में दस बेंचों पर मामलों की सुनवाई होगी, जानिए कहां और किन वादों का होगा निपटारा

लोक अदालत में मुकदमा पूर्व वाद सुलहनीय आपराधिक वाद एनआइ एक्ट धारा 138 वाद बैंक ऋण वसूली वाद मोटर दुर्घटना दावा न्यायाधिकरण वाद वैवाहिक वाद श्रम वाद भूमि अधिग्रहण मामले राजस्व मामले टेलिफोन विद्युत तथा पानी बिल संबंधित विवाद सहित दिवानी वाद आदि का निपटारा किया जाएगा।

By Prashant Kumar PandeyEdited By: Publish:Wed, 08 Dec 2021 05:44 PM (IST) Updated:Wed, 08 Dec 2021 05:44 PM (IST)
11 को राष्ट्रीय लोक अदालत में दस बेंचों पर मामलों की सुनवाई होगी, जानिए कहां और किन वादों का होगा निपटारा
भभुआ में लगने वाले लोक अदालत की सांकेतिक तस्वीर

 जागरण संवाददाता, भभुआ: जिला व्यवहार न्यायालय परिसर में आगामी 11 दिसंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन होगा। इसको लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा लगने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में सभी प्रकार के सुलहनीय मामलों की सुनवाई होगी। मामलों की सुनवाई के लिए दस बेंचों का गठन किया गया है। सभी बेंचों पर न्यायिक पदाधिकारी, अधिवक्ता सहित कर्मियों की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह जिला एवं सत्र न्यायाधीश संपूर्णानंद तिवारी के निर्देशन में आयोजित होने वाली लोक अदालत को लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। 

जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सुमित रंजन ने बताया कि 11 दिसंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन होगा। इस लोक अदालत में मुकदमा पूर्व वाद, सुलहनीय आपराधिक वाद, एनआइ एक्ट धारा 138 वाद, बैंक ऋण वसूली वाद, मोटर दुर्घटना दावा, न्यायाधिकरण वाद, वैवाहिक वाद, श्रम वाद, भूमि अधिग्रहण मामले, राजस्व मामले, टेलिफोन, विद्युत तथा पानी बिल संबंधित विवाद सहित दिवानी वाद आदि का निपटारा किया जाएगा। 

बेंचवार प्रतिनियुक्त न्यायिक पदाधिकारी व अधिवक्ता 

बेंच नंबर एक - न्यायिक पदाधिकारी - राजेश कुमार शुक्ला एडीजे तृतीय अधिवक्ता - मंसूर खां 

बेंच नंबर - दो न्यायिक पदाधिकारी - आलाेक कुमार पांडेय एडीजे सप्तम अधिवक्ता - सदानंद पांडेय 

बेंच नंबर -3 न्यायिक पदाधिकारी -प्रभात कुमार श्रीवास्तव एडीजे नौ अधिवक्ता -भरत लाल पांडेय 

बेंच नंबर - 4 न्यायिक पदाधिकारी - सुनील कुमार चौबे एडीजे दस अधिवक्ता -इंद्रावसी कुमारी 

बेंच नंबर - 5 न्यायिक पदाधिकारी - राजेश कुमार वर्मा एडीजे 11 अधिवक्ता -अशोक कुमार सिंहा 

बेंच नंबर - 6 न्यायिक पदाधिकारी - अंजनी कुमारी श्रीवास्तव एडीजे चार अधिवक्ता -दिवान सनाउल्लाह खां 

बेंच नंबर - 7 न्यायिक पदाधिकारी -मनोज कुमार सब जज सात सह एसीजेएम सात अधिवक्ता - मंटू पांडेय 

बेंच नंबर -08 न्यायिक पदाधिकारी - विकास कुमार सिंह जेएम प्रथम अधिवक्ता - ललन प्रसाद 

बेंच नंबर - 09 न्यायिक पदाधिकारी -नेहा सिंह जेएम प्रथम अधिवक्ता - शंभू नाथ सिंह बेंच नंबर -10 न्यायिक पदाधिकारी - शिखा कुमारी जेएम प्रथम अधिवक्ता -चंद्रकांत तिवारी

chat bot
आपका साथी