मई पंचायत हुआ ओडीएफ घोषित

गया। नीमचक बथानी प्रखंड के मई पंचायत को बुधवार को सभा आयोजित कर विधिवत रूप से खुले में शौच मुक्त घोष

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Feb 2019 02:27 AM (IST) Updated:Thu, 21 Feb 2019 02:27 AM (IST)
मई पंचायत हुआ ओडीएफ घोषित
मई पंचायत हुआ ओडीएफ घोषित

गया। नीमचक बथानी प्रखंड के मई पंचायत को बुधवार को सभा आयोजित कर विधिवत रूप से खुले में शौच मुक्त घोषित किया गया। सभा में पंचायत के 14 वार्डो के सदस्यों की उपस्थिति में स्वच्छता संबंधी प्रमाणपत्र मुखिया मालती देवी को बीडीओ निर्मल कुमार ने दी। बीडीओ ने ग्रामीणों को स्वच्छता संबंधी संदेश देते हुए कहा कि अपने घर एवं मोहल्ले को साफ -सुथरा रखें। प्रमुख मनोज कुशवाहा ने कहा कि जहा स्वच्छता होती है वहा लक्ष्मी का वास होता है घर-घर में शौचालय बन जाने से समाज का रहन-सहन बदल जाता है। इस मौके पर संजू देवी, शभू सिंह, एसआरपी राम प्रवेश तिवारी, श्रवण कुमार, रामजी आदि लोग मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी