पैसे के लिए नर्सिग होम संचालक ने मरीज को किया बाहर, स्वजनों के साथ की मारपीट

फतेहपुर। सोमवार को फतेहपुर पहाड़पुर सड़क मार्ग के प्रखंड कार्यालय के सामने स्थित एक नर्सिंग होम में पैसे की लेनदेन को लेकर इलाज के लिए भर्ती मरीज के स्वजनों के साथ नर्सिंग होम में कार्यरत कर्मियों के द्वारा मारपीट की गयी। वहीं मरीज को भी नर्सिंग होम के बाहर सड़क किनारे रख दिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 May 2021 07:42 PM (IST) Updated:Mon, 10 May 2021 07:42 PM (IST)
पैसे के लिए नर्सिग होम संचालक ने मरीज को किया बाहर, स्वजनों के साथ की मारपीट
पैसे के लिए नर्सिग होम संचालक ने मरीज को किया बाहर, स्वजनों के साथ की मारपीट

फतेहपुर। सोमवार को फतेहपुर पहाड़पुर सड़क मार्ग के प्रखंड कार्यालय के सामने स्थित एक नर्सिंग होम में पैसे की लेनदेन को लेकर इलाज के लिए भर्ती मरीज के स्वजनों के साथ नर्सिंग होम में कार्यरत कर्मियों के द्वारा मारपीट की गयी। वहीं मरीज को भी नर्सिंग होम के बाहर सड़क किनारे रख दिया गया।

मारपीट में पप्पू मांझी एवं विरेन्द्र मांझी को चोट आई। घटना को लेकर दोनों ओर से फतेहपुर थाने में एक दूसरे के खिलाफ आवेदन दिया गया है। फतेहपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि नर्सिंग होम में घटित घटना की पुलिस जांच कर रही है। वहीं नर्सिंग होम से एक को पुलिस ने हिरासत में लिया। थानाध्यक्ष संजय कुमार के हस्तक्षेप के बाद मरीज को सीएचसी फतेहपुर में भर्ती कराया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है।

मातासो निवासी सुरेन मांझी को स्वजनों द्वारा शुक्रवार को आदर्श चिकित्सा सेवा सदन में भर्ती कराया गया था। सुरेन को सांस लेने में तकलीफ थी। चार दिनों के बाद नर्सिंग होम के संचालकों द्वारा 90 हजार रुपए की मांग की गई जबकि मरीज के परिजनों द्वारा 70,000 पहले भुगतान कर दिया गया था। पैसा भुगतान नहीं करने के कारण मरीज को नर्सिंग होम से बाहर कर दिया गया। वहीं बकाया पैसे के लिए उसके परिजनों के साथ भी मारपीट की गयी।

घटना की सूचना जिले के पुलिस वरीय पदाधिकारी एवं जिला अधिकारी को भी दूरभाष के माध्यम से दिया गया। जिसके बाद सीओ विजय कुमार, सीएचसी प्रभारी डा अशोक कुमार थानाध्यक्ष संजय कुमार के नेतृत्व में नर्सिंग होम को सील कर दिया गया। जांच के दौरान नर्सिंग होम संचालक के द्वारा संबंधित कोई भी वैध कागजात नहीं दिखाया गया। वहीं संचालक ने बताया कि मरीज के स्वजनों से बकाया राशि की मांग करने पर कर्मियों के साथ मारपीट की गई थी।

chat bot
आपका साथी