86 दिनों बाद जिले में नहीं मिले एक भी संक्रमित, 5538 की रिपोर्ट निगेटिव

गया कोरोना संकट के बीच गुरुवार को पूरे जिलेवासियों के लिए एक राहत भरी खबर आई। 86 दिनों के बाद जिलेभर में हुई कोविड-19 की जांच में एक भी संक्रमित नहीं मिले।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Jun 2021 11:39 PM (IST) Updated:Thu, 17 Jun 2021 11:39 PM (IST)
86 दिनों बाद जिले में नहीं मिले एक भी संक्रमित, 5538 की रिपोर्ट निगेटिव
86 दिनों बाद जिले में नहीं मिले एक भी संक्रमित, 5538 की रिपोर्ट निगेटिव

गया : कोरोना संकट के बीच गुरुवार को पूरे जिलेवासियों के लिए एक राहत भरी खबर आई। 86 दिनों के बाद जिलेभर में हुई कोविड-19 की जांच में एक भी संक्रमित नहीं मिले। 5538 लोगों की सैंपल जांच में सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई। इससे पहले 22 मार्च 2021 को एक भी संक्रमित नहीं मिले थे। उस दिन जिले में 2707 लोगों की जांच की गई थी। हालांकि मार्च के आखिरी दिनों में कोरोना ने जो पांव पसारना शुरू किया वह अप्रैल में पीक पर रहा। दूसरी लहर में 16 अप्रैल को सर्वाधिक 911 मरीज एक दिन में मिले थे। बहरहाल, भले ही कोरोना का संक्रमण थमता दिख रहा हो लेकिन इससे बचाव को सजगता अब भी जरूरी है। गया जिले में पूर्व से संक्रमित मरीजों की संख्या अभी 160 है। लोग मास्क पहनें। शारीरिक दूरी का पालन अभी भी करते रहें।

--------------

रैपिड एंटीजन से लेकर आरटीपीसीआर सभी जांच निरंतर जारी

-रैपिड एंटीजन से लेकर आरटीपीसीआर की जांच निरंतर जारी है। गुरुवार को 3437 रैपिड एंटीजन व 100 ट्रूनैट और 2001 सैंपल लेकर आरटीपीसीआर की जांच की गई। सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई। इस बीच स्वास्थ्य महकमा ने स्पष्ट किया है कि कोविड-19 की जांच लगातार जारी रहेगी। लोगों से भी अनुरोध किया है कि कोरोना से सचेत रहें। मास्क जरूर पहनकर रहें।

--------------

मेडिकल में कोई भी डेथ नहीं, नए मरीज भी नहीं हुए भर्ती

अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल में लंबे समय के बाद किसी भी मरीज की मौत की खबर नहीं है। गुरुवार को जारी मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार वहां 25 मरीज भर्ती हैं। इनमें आईसीयू में 8 मरीज हैं। बाइपेप पर एक भी मरीज नहीं हैं। गुरुवार को कोई भी नए संक्रमित या गैर संक्रमित मरीज भर्ती नहीं हुए। यह भी राहत की बात है। एक मरीज स्वस्थ होकर लौटे। वहीं एक मरीज को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया गया।

------------

ग्राफिक्स:

जिले में अभी कोविड-19 के एक्टिव मरीज- 160

अब तक गया जिले में कोरोना से हुई मौत- 275

जिले भर में अब तक हुई कुल जांच- 15 लाख 76 हजार 823

अब तक मिले कुल संक्रमित- 29 हजार 834

संक्रमित जो अब तक स्वस्थ हो गए- 29 हजार 399

chat bot
आपका साथी