4510 की जांच में कोई भी संक्रमित नहीं

गया शनिवार को गया जिला में कोई भी कोरोना संक्रमित नहीं मिले। जिले भर में 4510 लोगों का सैंपल लेकर कोविड-19 की जांच की गई। इनमें सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Jun 2021 11:23 PM (IST) Updated:Sat, 19 Jun 2021 11:23 PM (IST)
4510 की जांच में कोई भी संक्रमित नहीं
4510 की जांच में कोई भी संक्रमित नहीं

गया : शनिवार को गया जिला में कोई भी कोरोना संक्रमित नहीं मिले। जिले भर में 4510 लोगों का सैंपल लेकर कोविड-19 की जांच की गई। इनमें सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई। जांच की बात करें तो 2733 रैपिड एंटीजन, 200 ट्रूनैट व 1577 आरटीपीसीआर की जांच की गई। जिले में अभी कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 142 रह गई है। दूसरी ओर, मगध मेडिकल अस्पताल में एक संक्रमित महिला मरीज की मौत हुई। मृतका की उम्र 52 साल बताई गई है। मेडिकल अस्पताल के कोविड वार्ड में अभी 20 मरीजों का इलाज चल रहा है। इनमें से छह मरीज आईसीयू में भर्ती हैं। शनिवार को दो नए संदिग्ध मरीज को भर्ती कराया गया। यहां बाइपेप पर कोई भी मरीज नहीं हैं।

-----------------

खराब मौसम के बाद भी टीकाकरण एक्सप्रेस का बेहतर रिस्पांस, 1542 ने टीके लगवाए

- गया शहर में खराब मौसम के बाद भी शनिवार को टीकाकरण एक्सप्रेस के माध्यम से सैकड़ों लोगों ने टीका लगवाया। गया शहर के विभिन्न वार्डों में कुल 1542 लोगों को इस विशेष एक्सप्रेस से टीका लगा। वहीं जिले भर में टीकाकरण की बात करें तो 8105 लोगों को टीका लगाया गया। इनमें सर्वाधिक 18 साल से अधिक उम्र के 5437 युवाओं ने टीके का पहला डोज लिया। वहीं 150 ने दूसरा डोज लिया। 45 साल से अधिक उम्र वालों की बात करें तो 1244 ने पहला डोज लिया। वहीं 861 ने दूसरा डोज लिया।

------

पैकेजिग

गया जंक्शन परिसर में खुला नाईन टू नाईन टीकाकरण केंद्र

जासं, गया। गया जंक्शन परिसर के बाहरी हिस्से में नाईन टू नाईन टीकाकरण केंद्र खोला गया है। सिविल सर्जन डॉ. कमल किशोर राय ने बताया कि 21 जनवरी से यहां सुबह नौ बजे से रात नौ बजे तक कोई भी कभी भी टीका लगवा सकते हैं। लोगों की सुविधा के लिए यह व्यवस्था की गई है। यहां 18 साल और 45 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को दोनों तरह का डोज का टीका मुफ्त में लगाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी