250 विद्यार्थियों के लिए महज तीन कमरे

संवाद सूत्र, इमामगंज : प्रखंड के बुनियादी मध्य विद्यालय बारा में सुविधाओं का घोर अभाव है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Nov 2018 07:21 PM (IST) Updated:Fri, 16 Nov 2018 07:21 PM (IST)
250 विद्यार्थियों के लिए महज तीन कमरे
250 विद्यार्थियों के लिए महज तीन कमरे

संवाद सूत्र, इमामगंज : प्रखंड के बुनियादी मध्य विद्यालय बारा में सुविधाओं का घोर अभाव है। न विषयवार शिक्षक हैं और न ही बैठने के लिए बेंच-डेस्क। चहारदीवारी न होने से बच्चे आपने आपको असुरक्षित महसूस करते हैं। वर्ष 1950 में स्थापित इस स्कूल में कुल 250 बच्चों के पढ़ाने के लिए पांच शिक्षक हैं। भवन के नाम आठ कक्षाओं के लिए महज तीन कमरे हैं। इनमें से दो की हालत जर्जर है। यहां शिक्षकों को प्रशिक्षण देने के लिए विद्यालय में सीआरसी केंद्र भी बनाया गया है, लेकिन जगह के अभाव प्रशिक्षण नहीं दिया जाता है।

---

शिक्षकों की कमी के कारण विषयवार पढ़ाई नहीं होने परेशानी होती है। विद्यालय में चहारदीवारी नहीं होने से हमलोग असहज महसूस करते हैं।

-सविता कुमारी, कक्षा आठवीं

---

शिक्षकों की कमी के कारण सिलेबस पूरा नहीं होता है। आर्थिक स्थिति मजबूत नहीं होने के कारण कोचिंग भी नहीं कर पाते हैं। स्कूल की पढ़ाई पर ही निर्भर रहना पड़ता है। ऐसे में पढ़ाई में पिछड़ जाते हैं।

खुसबू कुमारी, कक्षा आठवीं

----

स्कूल में कमरे की संख्या कम है। इस कारण एक कमरे में दो कक्षाओं के विद्यार्थियों का बैठाया जाता है। शोरगुल के कारण पढ़ाई प्रभावित होती है।

प्रीति कुमारी, कक्षा आठवीं

---

शिक्षकों की कमी के कारण पढ़ाई में दिक्कत होती है। वहीं, बेंच नहीं होने के कारण जमीन पर बैठकर पढ़ना पड़ता है, जिससे परेशानी होती है।

रिया कुमारी, कक्षा आठवीं

---

प्रभारी प्रधानाध्यापक रामस्वरूप दास कहते हैं, विद्यालय में पाच शिक्षक उपलब्ध हैं। विद्यार्थियों की सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। गुणवत्तायुक्त शिक्षा देने का भरसक प्रयास किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी