औरंगाबाद सदर अस्पताल में बनेगा नौ मंजिला ओपीडी भवन, डीएम सौरभ जोरवाल ने किया निरीक्षण

माडल हेल्थ डिस्ट्रिक्ट डेवलपमेंट कार्यक्रम के तहत सदर अस्पताल का नया भवन बनाया जाना है। बिहार मेडिकल सर्विसेज एवं इंफ्राट्रक्चर कारपोरेशन लिमिटेड (बीएमएसआइसीएल) पटना के द्वारा भवन का निर्माण कराया जाना है। नया अस्‍पताल अत्‍याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा।

By Sumita JaiswalEdited By: Publish:Thu, 29 Jul 2021 10:57 AM (IST) Updated:Thu, 29 Jul 2021 10:57 AM (IST)
औरंगाबाद सदर अस्पताल में बनेगा नौ मंजिला ओपीडी भवन, डीएम सौरभ जोरवाल ने किया निरीक्षण
अत्‍याधुनिक सुविधाओं से लैस होगाऔरंगाबाद सदर अस्पताल, जागरण फोटो।

औरंगाबाद, जागरण संवाददाता।  डीएम सौरभ जोरवाल ने बुधवार को सदर अस्पताल का निरीक्षण किया। नए भवन निर्माण की जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान बीएमएसआइसीएल के अधिकारी शामिल रहे। निरीक्षण के दौरान डीपीएम स्वास्थ्य कुमार मनोज ने बताया कि माडल हेल्थ डिस्ट्रिक्ट डेवलपमेंट कार्यक्रम के तहत सदर अस्पताल का नया भवन बनाया जाना है। बिहार मेडिकल सर्विसेज एवं इंफ्राट्रक्चर कारपोरेशन लिमिटेड (बीएमएसआइसीएल) पटना के द्वारा भवन का निर्माण कराया जाना है। नया अस्‍पताल अत्‍याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा।

ऐसे बनेगा नया भवन

निरीक्षण के दौरान बीएमएसआइसीएल के अधिकारी एवं निर्माण करने वाली कंपनी यशस्वी कंस्ट्रक्शन के पदाधिकारियों ने डीएम को साइट प्लान की विस्तृत जानकारी दी। बताया गया प्रथम चरण में नौ मंजिला ओपीडी भवन, चार मंजिला मातृ शिशु वार्ड (एमसीएच) एवं तीन मंजिला किचन भवन का निर्माण कराया जाना है। किचेन में कपड़ा की सफाई की भी व्यवस्था होगी। निर्धारित साइट प्लान एवं डिमोलिशन प्लान के आलोक में प्रारंभ में मलेरिया बिल्डिंग एवं कैदी वार्ड का डिमोलिशन (तोड़ा जाएगा) किया जाना है। मुख्य द्वार के पास पानी की टंकी को भी शिफ्ट किया जाना है। बताया गया कि कैदी वार्ड को शिफ्ट कराने के साथ कार्य प्रारंभ कराने हेतु विभागीय कार्रवाई तेजी से की जा रही है।सिविल सर्जन डा. कुमार वीरेंद्र प्रसाद, सदर अस्पताल उपाधीक्षक डा. विकास कुमार, डीपीसी नागेंद्र कुमार केसरी, अस्पताल प्रबंधक हेमंत राजन मौजूद रहे। डीपीएम ने बताया कि डीएम के निरीक्षण के बाद भवन निर्माण के लिए भूमि पूजन किया गया। कार्य शुरु कर दिया गया है।

chat bot
आपका साथी