राज्यस्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में रोहतास के नौ खिलाडि़यों ने जीते पदक, भागलपुर से लौटने पर मिला सम्‍मान

भागलपुर में नौ से 11 अकटूबर तक आयोजित 13 वीं बिहार राज्य बॉक्सिंग प्रतियोगिता में रोहतास जिले के नौ खिलाडिय़ों ने पदक जीत जिले का नाम रौशन किया है। वापस लौटने के बाद बॉक्सिंग संघ की ओर से पदक विजेता खिलाडिय़ों को सम्मानित किया गया।

By Prashant KumarEdited By: Publish:Thu, 14 Oct 2021 04:22 PM (IST) Updated:Thu, 14 Oct 2021 04:22 PM (IST)
राज्यस्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में रोहतास के नौ खिलाडि़यों ने जीते पदक, भागलपुर से लौटने पर मिला सम्‍मान
बॉक्सिंग प्रतियोगिता में रोहतास के नो प्रतिभागियों ने जीते पदक। सांकेतिक तस्‍वीर।

जागरण संवाददाता, सासाराम। भागलपुर में नौ से 11 अकटूबर तक आयोजित 13 वीं बिहार राज्य बॉक्सिंग प्रतियोगिता में रोहतास जिले के नौ खिलाडिय़ों ने पदक जीत जिले का नाम रौशन किया है। वापस लौटने के बाद बॉक्सिंग संघ की ओर से पदक विजेता खिलाडिय़ों को सम्मानित किया गया। संघ के संरक्षक संजय कुमार त्रिपाठी ने बातया कि भागलपुर के स्वामी विवेकानंद स्कूल में नौ से 11 अक्टूबर तक राज्यस्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता की गई थी। प्रतियोगिता में रोहतास से दस खिलाडी भाग लिए थे। जिसमें से नौ खिलाडिय़ों ने विभिन्न किलोग्राम की प्रतिस्पर्धा में पदक जीत जिले का मान बढ़ाया है।

पदक जीतने वालों में सीनियर बालिका वर्ग में 45 से 48 किलोग्राम में खुशबू कुमारी को कांस्य पदक और 50 से 52 किलोग्राम में शारदा कुमारी को रजत पदक प्राप्त हुआ है। वहीं, सीनियर बालक वर्ग में धर्मेंद्र कुमार पांडेय को स्वर्ण पदक एवं अमन शर्मा को कांस्य पदक प्राप्त हुआ। यूथ बालक वर्ग में 60 से 63 किलोग्राम में विकास कुमार को कांस्य, 63 से 67 किलोग्राम में आयुष कुमार सिंह व 67 से 71 किलोग्राम में सुजीत मिश्रा को स्वर्ण पदक के अलावा 71 से 75 किलोग्राम में अभिनंदन सिंह राजपूत व 75 से 80 किलोग्राम में अमित कुमार को कांस्य पदक प्राप्त हुआ है। कोच कुमार उज्जवल एवं अमित कुमार के अलावे मैनेजर नीरज कुमार का अहम भूमिका रही।

पदक विजेता खिलाडिय़ों को संघ के सचिव नरेंद्र यादव, जिला एथलेक्टिस संघ के सचिव विनय कृष्ण, ताइक्वांडों संघ के सचिव धनंजय कुमार व कोषाध्यक्ष माधव मिश्रा समेत अन्य ने बधाई दी है। मालूम हो कि बिहार के खिलाड़ी देश और विश्‍व के मानचित्र पर अपने नाम की रेखा खींच चुके हैं। राजधानी पटना का रहने वाले ईशान किसन का चयन भारतीय क्रिकेट टीम में होने के बाद युवाओं में खेल के प्रति रूचि बढ़ी है। ईशान का ननिहाल नवादा में है। वहां के युवा भी क्रिकेट का अभ्‍यास जोरों पर कर रहे हैं।

chat bot
आपका साथी