भभुआ में पशुपालकों को बंधक बना कर भेड़ लूटने में शामिल नौ लोग गिरफ्तार, पांच अभी भी फरार

चैनपुर थाना क्षेत्र के जिगनी बधार से 30 अप्रैल को पशुपालकों को बंधक बना कर भेड़ लूटने का मामला सामने आया था। गिरफ्तार बदमाशों के पास से रायफल कट्टा गोली के साथ आभूषण बाइक पिकअप व 12 मोबाइल बरामद। पांच फरार बदमाशों की तलाश में चल रही छापेमारी।

By Sumita JaiswalEdited By: Publish:Thu, 29 Jul 2021 10:16 AM (IST) Updated:Thu, 29 Jul 2021 10:16 AM (IST)
भभुआ में पशुपालकों को बंधक बना कर भेड़  लूटने में शामिल नौ लोग गिरफ्तार, पांच अभी भी फरार
पांच फरार को तलाश रही पुलिस, सांकेतिक तस्‍वीर ।

भभुआ, जागरण संवाददाता। जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के जिगनी बधार से 30 अप्रैल को पशुपालकों को बंधक बना कर भेड़ लूटने का मामला सामने आया था। इस मामले में चैनपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी राकेश कुमार के निर्देश पर तत्काल अनुसंधान शुरू किया गया। इसके लिए एसपी के निर्देश पर एक विशेष टीम प्रशिक्षण डीएसपी सह चैनपुर थानाध्यक्ष अजय कुमार चौधरी के नेतृत्व में बनाई गई।   जिसमें डीआइयू प्रभारी संतोष कुमार वर्मा, पुअनि उदय भानू सिंह, सअनि रवींद्र प्रसाद गुप्ता आदि शामिल थे।

टीम ने अनुसंधान के क्रम में इस घटना में संलिप्त नौ लोगों को गिरफ्तार किया है। साथ ही इनके पास से हथियार, मोबाइल, पिकअप आदि भी बरामद किया गया है। गिरफ्तार लोगों में भभुआ थाना क्षेत्र के डुमरैठ गांव निवासी सुरेश मुसहर, बीरबल मुसहर, वजीर मुसहर, अरईल गांव के मुन्ना मुसहर, महेंद्र मुसहर, चैनपुर थाना क्षेत्र के सोनबरसा गांव निवासी सुग्रीम कोईरी, बनारस जिला के चेतनगं थाना क्षेत्र के तेलियाबाग गांव निवासी महफूज आलम, मुगलसराय थाना क्षेत्र के पड़ाव निवासी कलाम अहमद और नवाटी टोला निवासी सब्बी हैदर शामिल हैं। इनके पास से तीन रायफल, एक कट्टा, 10  गोली, पांच खोखा, तीन बाइक, एक पिकअप, एक टीबी, 12 मोबाइल, एक भेड़, दो बकरी, चांदी का एक जोड़ा पायल, दो पंजा, छह अंगूठी, दो झुमका, कमरबंद, सोने का एक जोड़ी झुमका, पांच कुंडल व 24650 रुपए नकद बरामद किया गया है।

यह जानकारी एसपी राकेश कुमार ने बुधवार को प्रेसवार्ता में दी।  गिरफ्तार नौ लोगों ने अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। अभी इस कांड में संलिप्त पांच लोग फरार हैं। जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। इनके विरुद्ध कई थानों में हत्या, चोरी, गृहभेदन सहित अन्य मामलों में प्राथमिकी दर्ज है।उक्त लोगों के आपराधिक इतिहास के बारे में भी पता लगाया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी