कैमूर के सिवाना में फेंकी गई नवजात, एसनसीयू में भर्ती

कैमूर। जिले के सोनहन थाना क्षेत्र के शिवपुर गांव के सिवाना में गुरुवार की सुबह एक नवजात बच्च

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Jan 2021 05:50 PM (IST) Updated:Thu, 28 Jan 2021 05:50 PM (IST)
कैमूर के सिवाना में फेंकी गई नवजात, एसनसीयू में भर्ती
कैमूर के सिवाना में फेंकी गई नवजात, एसनसीयू में भर्ती

कैमूर। जिले के सोनहन थाना क्षेत्र के शिवपुर गांव के सिवाना में गुरुवार की सुबह एक नवजात बच्ची फेंकी मिली। सूचना पर पहुंच कर पुलिस ने नवजात को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में स्थित एसएनसीयू में भर्ती कराया, जहां बच्ची का इलाज चल रहा है।

सूत्रों की मानें तो भगवानपुर थाना क्षेत्र के कोशडिहरा गांव व सोनहन थाना क्षेत्र के शिवपुर गांव के सिवाना में नवजात को रात या भोर में फेंके जाने की आशंका जताई जा रही है। सोनहन थाना क्षेत्र के शिवपुर गांव के धुरफेकन बिद की पत्नी ने उसे अपनी गोद में उठा लिया और उसका पालन पोषण करने के लिए अपने घर ले गई। उसके बाद इसकी जानकारी पढ़ौती पंचायत के सरपंच ने बाल संरक्षण पदाधिकारी व सोनहन थाने के पुलिस को दी। उसके बाद बाल संरक्षण विभाग ने चाइल्ड लाइन को इसके बारे में जानकारी दी। चाइल्ड लाइन की टीम व सोनहन थाना की पुलिस ने नवजात बच्ची को लेकर गुरुवार की दोपहर सदर अस्पताल पहुंचे, जहां नवजात को सदर अस्पताल परिसर में स्थित एसएनसीयू में भर्ती कराया गया। पुलिस कर्मियों ने बताया कि बच्ची पूरी तरह से स्वस्थ है। इलाज होने के बाद तथा पूरी तरह से स्वस्थ होने के बाद चाइल्ड लाइन की टीम बाल संरक्षण विभाग के अंतर्गत स्थित विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान में नवजात को भेज देगी। ताकि उसका पालन पोषण ठीक तरीके से हो सके। वहीं सिवाना में नवजात के फेंके जाने पर आसपास के ग्रामीणों ने काफी आक्रोश प्रकट किया है। ग्रामीणों का मानना है कि ऐसा कृत्य काफी निदनीय है। जिस नवजात को मां के आंचल की जरूरत है उसे सिवाना में फेंकना कही से उचित नहीं है। संयोग अच्छा है कि नवजात को कोई जानवर अपना निवाला नहीं बनाया। अन्यथा किसी अनहोनी से इन्कार नहीं किया जा सकता।

chat bot
आपका साथी