लापरवाही पड़ेगी भारी, बिहार में कोरोना का खतरा अभी टला नहीं, कैमूर में एक व्यक्ति मिला संक्रमित

कैमूर जिले में एक बार फिर कोरोना का पाजिटिव मरीज मिला है। पिछले लगभग एक माह से अधिक समय से एक भी कोरोना का पाजिटिव मरीज नहीं मिल रहा था। बीते गुरुवार को 2404 लोगों की जांच में एक कोरोना पाजिटिव मिला है।

By Prashant KumarEdited By: Publish:Sat, 04 Sep 2021 11:17 AM (IST) Updated:Sat, 04 Sep 2021 11:17 AM (IST)
लापरवाही पड़ेगी भारी, बिहार में कोरोना का खतरा अभी टला नहीं, कैमूर में एक व्यक्ति मिला संक्रमित
कैमूर में मिला एक और कोरोना संक्रमित। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर।

जागरण संवाददाता, भभुआ। जब तक एक भी सं‍क्रमित बचा है, कोरोना का खतरा टल गया, ऐसा नहीं कहा जा सकता है। आंकड़े इसकी गवाही देते हैं। एक से सौ, हजार और लाख तक संक्रमण पहुंचने में अधिक से अधिक एक सप्‍ताह का समय लगता है। ऐसा विशेषज्ञों का मानना है। इसलिए, लापरवाही जान पर भारी पड़ सकती है। खुद के लिए, अपने परिवार के लिए, समाज के लिए, बेहतर होगा कि बिना मास्‍क घर से नहीं निकले। वैक्‍सीन लगवाना न भूलें। दूसरों को भी टीका लगवाने के लिए प्रेरित करें। सावधानी ही कोरोना से बचने का एकमात्र उपाय है।

कैमूर जिले में एक बार फिर कोरोना का पाजिटिव मरीज मिला है। पिछले लगभग एक माह से अधिक समय से एक भी कोरोना का पाजिटिव मरीज नहीं मिल रहा था। बीते गुरुवार को 2404 लोगों की जांच में एक कोरोना पाजिटिव मिला है। यह मरीज भभुआ में हुई जांच में मिला है। हालांकि, बीते 24 घंटा के अंदर कोई मौत का मामला सामने नहीं आया है। अब जिले में कुल कोरोना पाजिटिव मरीजों की संख्या 4313 है। वहीं स्वस्थ होने वालों की संख्या 4265 है। जिले में रिकवरी की दर 98.89 प्रतिशत है।

जिले में अब तक 870148 लोगों का सैंपल लेकर जांच की गई है। जिले में एक एक्टिव मरीज है। जिले के अधौरा प्रखंड में 70, भभुआ में 413, भगवानपुर में 310, चैनपुर में 105, चांद में 87, दुर्गावती में 328, कुदरा में 321, मोहनियां में 160, नुआंव 50, रामगढ़ में 350 व रामपुर में 210 लोगों की जांच हुई। वहीं गुरुवार को कुल 580 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया। इसमें अधौरा में 20, भगवानपुर में 240, कुदरा में 120, नुआंव में 150 व रामपुर में 50 लोगों को टीका लगाया गया। कैमूर जिले में अब तक 525693 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया है। संक्रमितों को होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई है। 

chat bot
आपका साथी