Indian Railway News: सियालदह-अजमेर सुपरफास्ट ट्रेन सहित पूर्व मध्य रेल के कई स्पेशल ट्रेनों की परिचालन अवधि बढ़ी, देखें पूरी लिस्‍ट

रेल यात्रियों की सुविधा के लिए पूर्व मध्य रेल के विभिन्न स्टेशनों से खुलने वाली स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में वृद्धि की गई है। 02987 सियालदह-अजमेर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन का परिचालन जुलाई 2022 तक किया जाएगा। इसी तरह कई स्‍पेशल ट्रेनों की अवधि बढ़ाई गई है। देखें पूरी लिस्‍ट

By Sumita JaiswalEdited By: Publish:Wed, 22 Sep 2021 08:21 AM (IST) Updated:Wed, 22 Sep 2021 01:31 PM (IST)
Indian Railway News: सियालदह-अजमेर सुपरफास्ट ट्रेन सहित पूर्व मध्य रेल के कई स्पेशल ट्रेनों की परिचालन अवधि बढ़ी, देखें पूरी लिस्‍ट
कई स्‍पेशल ट्रेनों की परिचालन अवधि बढ़ाई गई, सांकेतिक तस्‍वीर।

गया, जागरण संवाददाता। रेल यात्रियों की सुविधा के लिए पूर्व मध्य रेल (East Central Railway) के विभिन्न स्टेशनों से खुलने व पहुंचने अथवा गुजरने वाली स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में वृद्धि की गई है । इन स्पेशल ट्रेनों के सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे रेल यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा। विस्तारित परिचालन अवधि के अनुसार चलाई जाने वाली ट्रेनों में 02987 सियालदह-अजमेर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन (Sealdah-Ajmer Superfast Special train) का परिचालन जुलाई 2022 तक किया जाएगा। 02988 अजमेर-सियालदह सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन का परिचालन 30 जून 2022 तक किया जाएगा। 02495 बीकानेर-कोलकाता स्पेशल ट्रेन (KolkBikaner) के परिचालन अवधि का विस्तार 30 जून 2022 तक किया गया है। 02496 कोलकाता-बीकानेर स्पेशल ट्रेन के परिचालन अवधि का विस्तार 01 जुलाई 2022 तक किया गया है। 08625 पूर्णिया कोर्ट-हटिया विशेष गाड़ी के परिचालन अवधि का विस्तार 01 जनवरी 2022 तक किया गया है। 08626 हटिया-पूर्णिया कोर्ट विशेष गाड़ी के परिचालन अवधि का विस्तार 31 दिसंबर 2021 तक किया गया है। 08623 इसलामपुर-हटिया विशेष गाड़ी के परिचालन अवधि का विस्तार 03 जनवरी 2022 तक किया गया है। 08624 हटिया-इसलामपुर विशेष गाड़ी के परिचालन अवधि का विस्तार 31 दिसंबर 2021 तक किया गया है।

इसी तरह 02583 हटिया-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल ट्रेन (Hatia- Anand Vihar Terminal Special Train) के परिचालन अवधि का विस्तार 30 दिसंबर 2021 तक किया गया है । 02585 सांतरागाछी-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल ट्रेन के परिचालन अवधि का विस्तार 27 दिसंबर 2021 तक किया गया है। 02586 आनंद विहार टर्मिनल- सांतरागाछी स्पेशल ट्रेन के परिचालन अवधि का विस्तार 28 दिसंबर 2021 तक किया गया है । 08103 टाटा-अमृतसर स्पेशल ट्रेन (Tata-Amritsar Special Train) के परिचालन अवधि का विस्तार 29 दिसंबर 2021 तक किया गया है एवं 08104 अमृतसर-टाटा स्पेशल ट्रेन के परिचालन अवधि का विस्तार 31 दिसंबर 2021 तक किया गया है । यह जानकारी मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने दी।

chat bot
आपका साथी