Nawada Weather Forecast: नवादा में सिर्फ जून में रिकॉर्ड 128 फीसद अधिक हुई बारिश, आज भी रेड अलर्ट जारी

मौसम विज्ञानी ने बताया है कि नवादा में एक से 16 जून तक जिले का सामान्य वर्षापात 44.9 मिलीमीटर है। जबकि इस अवधि में 102.4 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है। जो कि सामान्‍य से काफी अधिक है। आज भी भारी बारिश की संभावना से रेड अलर्ट जारी किया गया है

By Sumita JaiswalEdited By: Publish:Thu, 17 Jun 2021 09:08 AM (IST) Updated:Thu, 17 Jun 2021 02:27 PM (IST)
Nawada Weather Forecast: नवादा में सिर्फ जून में रिकॉर्ड 128 फीसद अधिक हुई बारिश, आज भी रेड अलर्ट जारी
नवादा में आज भी भारी बारिश का अलर्ट जारी, सांकेतिक तस्‍वीर ।

 नवादा, जागरण न्‍यूज नेटवर्क।  पूरे बिहार सहित नवादा जिले में मानसून पूरी तरह सक्रिय है। लगातार झमाझम बारिश हो रही है। फलस्वरुप नदी-नाले उफनाने लगे हैं। कई निचले इलाकों में बारिश का पानी भर गया है। कृषि विज्ञान केंद्र सोखोदवरा से मिली जानकारी के अनुसार, जिले में जून महीने में अब तक रिकॉर्ड 128 फीसद अधिक बारिश हो चुकी है। मौसम विज्ञानी रौशन कुमार बताते हैं कि 1 से 16 जून तक जिले का सामान्य वर्षापात 44.9 मिलीमीटर है। जबकि इस अवधि में 102.4 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है। यानि कि सामान्य वर्षापात से काफी अधिक बारिश हो चुकी है। वे बताते हैं कि पूरे जून महीने का सामान्य वर्षापात 124.6 मिलीमीटर है।

जिले में अभी भी मूसलाधार बारिश के आसार बने हुए हैं। बुधवार को भी जिले में मूसलाधार बारिश हुई। रजौली में सबसे अधिक 44.2 मिमी बारिश हुई। वहीं अकबरपुर में 42.2 मिमी, हिसुआ में 41.4 मिमी, सिरदला में 40.3 मिमी बारिश हुई। पकरीबरावां प्रखंड क्षेत्र में सबसे कम 8.6 मिमी बारिश दर्ज की गई।

आज भारी बारिश की संभावना, रेड अलर्ट जारी

मौसम विज्ञानी रौशन कुमार ने बताया कि गुरुवार को जिले में भारी बारिश की संभावना है। फलस्वरुप रेड अलर्ट जारी किया गया है। जिले के अधिकांश हिस्सों में बादलों की गरज के साथ मूसलाधार बारिश हो सकती है। वहीं एक-दो स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने की संभावना बनी हुई है। उन्होंने लोगों को सावधान करते हुए कहा कि बारिश के दौरान सुरक्षित स्थानों पर रहें। खेत, बधार, खुले मैदान, जल भराव वाले क्षेत्र आदि स्थानों पर नहीं रहें।

एक नजर में

- 102.4 मिमी बारिश हुई जिले में 1 से 16 जून तक

- 44.9 मिमी वर्षापात होनी चाहिए 1 से 16 जून तक

- 124.6 मिमी सामान्य वर्षापात है पूरे जून महीने का

16 जून को प्रखंडों में हुई बारिश (मिमी. में)

कौआकोल - 20.8

रजौली - 44.2

हिसुआ - 41.4

सिरदला - 40.3

पकरीबरावां - 8.6

वारिसलीगंज - 18.2

काशीचक - 14.5

नवादा सदर - 26.2

नारदीगंज - 26.2

मेसकौर - 22.4

रोह - 11.2

गोङ्क्षवदपुर - 18.8

नरहट - 25.8

अकबरपुर - 42.2

chat bot
आपका साथी