नवादा: दक्षिण बिहार सहित इन क्षेत्रों में 23 जून को भारी बारिश का अलर्ट, अगले चार दिनों तक होती रहेगी बारिश

नवादा के सोखोदेवरा कृषि केंद्र ने आगामी 23 जून को नवादा सहित दक्षिण बिहार झारखंड के उत्तरी छोटानागपुर व पश्चिम बंगाल गंगीय इलाके में भारी बारिश की संभावना जताई है। पिछले 24 घंटे में काशीचक प्रखंड में सर्वाधिक बारिश हुई। अगले चार दिनों तक बारिश होते रहने के आसार हैं।

By Sumita JaiswalEdited By: Publish:Sun, 20 Jun 2021 09:43 AM (IST) Updated:Sun, 20 Jun 2021 01:49 PM (IST)
नवादा: दक्षिण बिहार सहित इन क्षेत्रों में 23 जून को भारी बारिश का अलर्ट, अगले चार दिनों तक होती रहेगी बारिश
23 जून को भारी बारिश के आसार, सांकेतिक तस्‍वीर ।

नवादा, जागरण संवाददाता। South Bihar Weather Alert: पूरे बिहार सहित नवादा जिले में अगले 23 जून को भारी बारिश के आसार हैं। इस बीच अगले चार दिनों तक लगातार बारिश होती रहेगी। कृषि विज्ञान केंद्र कौआकोल के मौसम वैज्ञानिकों द्वारा ऐसा पूर्वानुमान लगाया गया है। यह बारिश सिर्फ नवादा ही नहीं बल्कि दक्षिण बिहार, झारखंड के उत्तरी छोटानागपुर व पश्चिम बंगाल गंगीय इलाके में जारी रहने की संभावना है। केवीके के मौसम विज्ञानी रौशन कुमार ने  बताया कि फिलहाल जो स्थिति है उसमें 23 जून को सर्वाधिक बारिश का अुनमान है।  उनका  कहना  है  कि झारखंड,  पश्चिम बंगाल के गंगीय इलाके और दक्षिण पश्चिम बिहार से सटे हुए भागों में ट्रफ रेखा बनी हुई है। जो कि समुद्र तल से 3.01 किमी की उंचाइ पर है। यही वजह है कि मानसून के अलावा भी इन क्षेत्रों में  बारिश हो रही है। पिछले 24  घंटे में नवादा जिले में 34.8 मिमी बारिश रिकार्ड की गई है। इस दौरान नवादा जिले में सर्वाधिक बारिश काशीचक प्रखंड में 54.02 मीमी रिकार्ड की गई। जबकि सबसे कम 11.2 मीमी रजौली प्रखंड में बारिश हुई।

जनजीवन हो रहा प्रभावित

  पिछले एक  सप्ताह से हो रही लगातार बारिश से जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित हो गया है। लोगों का घरों से निकलना बंद है। प्राय: नदियां उफान पर है। कई नदियों में निर्माणाधीन पुल के पास बनाया गया डायवर्सन बह गया है। धनार्जय नदी पर सेराजनगर और अषाढ़ी के पास बना डायवर्सन बह गया है। वहीं नवादा नगर से सटे खुरी नदी पर गोंदापुर के पास बना डायवर्सन के उपर से पानी बह रहा है। हिसुआ प्रखंड के सोनसा गांव के पास तिलैया नदी पर बना डायवर्सन भी बह गया।

खेती बारी को भी नुकसान

लगातार बारिश से खेतीबारी भी प्रभावित हुआ है। मूंग की फसल खेतों में ही बर्बाद हो गया। सब्जी की फसल को भी नुकसान हुआ है। अकबरपुर प्रखंड सहित कुछ अन्य इलाके से धान के डाले गए बिचड़े खेतों में सडऩे की किन प्रखंडों में कितनी बारिश हुई

काशीचक-52.2

रजौली--- 11.2

कौआकोल-15.00

हिसुआ-35.04

सिरदला-51.00

पकरीबरावां-36.04

वारिसलीगंज-52.06

नवादा-18.02

नारदीगंज-44.04

मेसकौर-40.04

रोह-29.02

गोविंदपुर-22.02

नरहट-37.02

अकबरपुर-40.02

chat bot
आपका साथी