अनुग्रह मेमोरियल कॉलेज में सॉफ्ट कंप्यूटिंग विषय पर राष्ट्रीय वेबिनार, डॉ. खालिद रजा थे मुख्‍य वक्‍ता

कंप्यूटर एप्लीकेशन एवं आईटी विभाग के विभागाध्यक्ष आरिफ मोहम्मद सत्तार ने कहा कि वेबिनार के माध्यम से हम सभी सॉफ्ट कंप्यूटिंग और उसके एप्लीकेशन के बारे में अपनी समझ को बेहतर बनाएंगे और इस नवाचार तकनीक के माध्यम से वैश्विक स्तर पर हो रहे बदलावों को भी जानेंगे।

By Prashant KumarEdited By: Publish:Mon, 24 May 2021 03:24 PM (IST) Updated:Mon, 24 May 2021 03:24 PM (IST)
अनुग्रह मेमोरियल कॉलेज में सॉफ्ट कंप्यूटिंग विषय पर राष्ट्रीय वेबिनार, डॉ. खालिद रजा थे मुख्‍य वक्‍ता
वेबिनार को संबोधित करते जामिया मिलिया इस्‍लामिया के प्रोफेसर डॉ. खालिद रजा। जागरण।

जागरण संवाददाता, गया। अनुग्रह मेमोरियल कॉलेज के कंप्यूटर एप्लीकेशन व आईटी विभाग के द्वारा सॉफ्ट कंप्यूटिंग एंड इट्स एप्लीकेशंस विषय पर रविवार को राष्ट्रीय वेबिनार आयोजित हुआ। नई तकनीक एवं नवाचार के क्षेत्र में इस प्रासंगिक विषय पर वेबिनार में संचालन का दायित्व प्रबंध संकाय के प्राध्यापक डॉ. सादात करीम ने निभाया।

कंप्यूटर एप्लीकेशन एवं आईटी विभाग के विभागाध्यक्ष आरिफ मोहम्मद सत्तार ने कहा कि वेबिनार के माध्यम से हम सभी सॉफ्ट कंप्यूटिंग और उसके एप्लीकेशन के बारे में अपनी समझ को बेहतर बनाएंगे और इस नवाचार तकनीक के माध्यम से वैश्विक स्तर पर हो रहे बदलावों को भी जानेंगे।

प्राचार्य प्रो. डॉ. एम शमसुल इस्लाम ने कहा कि मानव जीवन में समस्याओं के समाधान में तकनीक का महत्वपूर्ण योगदान है। आज कम लागत में उत्पादन, डाटा मैनेजमेंट और मानव जीवन को सुविधापूर्ण एवं सुरक्षित बनाने की दिशा में सॉफ्ट कंप्यूटिंग एक महत्वपूर्ण विषय है।

मुख्य वक्ता के रूप में जामिया मिलिया इस्लामिया के प्रो डॉ. खालिद रज़ा ने सॉफ्ट कंप्यूटिंग के विभिन्न आयामों की विस्तृत रूप से चर्चा करते हुए बताया कि कम लागत में बेहतर परिणाम प्राप्त करने की दिशा में यह नवाचार तकनीक के क्षेत्र में हमारी योग्यता को और बेहतर बनाएगा। विद्यार्थियों तथा शोधार्थियों को इस क्षेत्र में विशेष कार्य करने की आवश्यकता पर भी बल देते हुए कहा कि आने वाले समय में सॉफ्ट कंप्यूटिंग और इससे जुड़े विषय बड़े तकनीकी परिवर्तन लाने में सक्षम है। कार्यक्रम के समापन सत्र में विभिन्न विभागों के विद्यार्थियों द्वारा संबंधित विषय पर प्रश्न भी पूछे गए। जिसके ज़वाब वक्ताओं ने दिए और उनके शंकाओं का समाधान किया।

वेबिनार में भाग ले रहे आइक्यूएसी के कोऑर्डिनेटर सह अंग्रेजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. अमृतेंदू घोषाल, नोडल पदाधिकारी, डॉ. राजेश रंजन पाण्डेय, दर्शनशास्त्र विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. श्वेता सिंह, डॉ. निधि त्रिपाठी,नवनीत प्रिय आदि सहित विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष व प्राध्यापकों, शिक्षकों, विद्यार्थीयों एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों का आभार प्रकट किया। इस मौके पर विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष, प्राध्यापक एवं शिक्षकों सहित शिक्षकेत्तर कर्मचारियों की सहभागिता रही। साथ ही विद्यार्थियों ने भी काफी संख्या में वेबिनार में भाग लिया।

chat bot
आपका साथी