श्री बाबू के अधूरे कार्यों को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं नरेंद्र मोदी : नीरज

नरहट (नवादा) बिहार केसरी ड़ॉ श्री कृष्ण सिंह के अधूरे कार्यों को कोई आगे बढाने का काम कर रहे हैं तो वे एक मात्र व्यक्ति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Jul 2021 05:27 PM (IST) Updated:Fri, 23 Jul 2021 05:27 PM (IST)
श्री बाबू के अधूरे कार्यों को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं नरेंद्र मोदी : नीरज
श्री बाबू के अधूरे कार्यों को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं नरेंद्र मोदी : नीरज

नरहट (नवादा) : बिहार केसरी ड़ॉ श्री कृष्ण सिंह के अधूरे कार्यों को कोई आगे बढाने का काम कर रहे हैं तो वे एक मात्र व्यक्ति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं। उक्त बातें बिहार केशरी की जन्मस्थली खनवां में गुरुवार की देर शाम को एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बिहार सरकार के पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के मंत्री सह नवादा जिला प्रभारी नीरज कुमार सिंह बबलू ने कही। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में हमारे देश ने कीर्तिमान स्थापित किया है। उन्होंने लोगों से अपने अपने परिवार समाज की चिता करते हुए वैक्सीन लगवाने की अपील की। कहा कि हम किसानों की समस्या को लेकर सजग हैं। आज भी किसान की समस्या को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की। किसानों के लिए कई बड़े बड़े उद्योग लगाने एवं गन्ना मिल को चालू कराने की बात कही। उन्होंने कहा कि हम आप लोगों का हौसला बुलंद करने आये हैं। नवादा के प्रभारी हैं कई बार आना जाना होगा। जो भी कठिनाई होगी उसको पूरा करने का काम करेंगे। सभा को पूर्व विधायक अनिल सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि आज खनवां को जो कुछ मिला है वह एनडीए की सरकार है। सड़कें तालाब-झील बना हुआ रहता था। पोल था पर तार बिजली नहीं थी। आज एक-एक घर एक एक टोला में बिजली व सड़क है। कार्यक्रम को पूर्व विधायक कन्हैया कुमार, जिलाध्यक्ष संजय कुमार मुन्ना आदि ने भी संबोधित किया। स्थानीय मुखिया शंकर रजक ने प्रभारी मंत्री को खनवां में निर्माण के बाद वर्षो से बंद पड़े सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को चालू कराने, खनवां में डिग्री कॉलेज की स्थापना, पुस्तकालय एवं वाचनालय, अतिथि गृह की मांग से संबंधित ज्ञापन सौंपा। कार्यक्रम के पूर्व प्रभारी मंत्री एवं पूर्व विधायक अनिल सिंह ने गर्भ गृह में श्रीबाबू की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किया। ग्रामीणों ने मंत्री एवं पूर्व विधायक का भव्य स्वागत किया। इस मौके पर संजय कुमार उर्फ मांगो सिंह, मो मंजूर आलम उमाकांत सिंह, विवेकानंद, जमुआरा मुखिया निर्मला कुमारी, गौरव कुमार, कुश कुमार, बबलू सिंह, देवेंद्र प्रसाद शर्मा, कपिलदेव सिंह आदि मौजूद थे। -------------- हुआ भव्य स्वागत - मंत्री के खनवां पहुंचने पर भाजपा के कार्यकर्ताओं, जनप्रतिनिधियों तथा ग्रामीणों ने फूल माला से लाद दिया। स्वागत समारोह का आयोजन अस्पताल प्रांगण में किया गया था। मंत्री नीरज सिंह एवं पूर्व विधायक अनिल सिंह को ग्रामीणों ने एक बड़ा माला पहनाकर स्वागत किया। मुखिया संघ अध्यक्षा र्निर्मला कुमारी ने मंत्री को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। बब्लू सिंह, गौरव सिंह ने मंत्री नीरज कुमार सिंह को बुके देकर स्वागत किया। भाजपाध्यक्ष संजय कुमार मुन्ना सहित सभी आगत अतिथियों का मुखिया शंकर रजक ने अंग वस्त्र दे कर सम्मानित किया। मंच संचालन सुनील सिंह कर रहे थे। मंत्री नीरज सिंह ने संबोधन में कहा कि पूर्व विधायक अनिल सिंह ने हिसुआ विधान का सर्वांगीन विकास किया है। विधान सभा में कोई अधूरा कार्य है तो हम उसको पूरा करेंगे। खनवां नव निर्मित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन एक माह में होगा। ------------- नदियों को अतिक्रमण से मुक्त कराया जाएगा वन एवं पर्यावरण मंत्री नीरज कुमार बब्लू गुरुवार को हिसुआ पहुंचे। जहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। पूर्व विधायक अनिल सिंह के आवास पर पहुंचे मंत्री को अंग वस्त्र एवं पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया। मंत्री ने पत्रकारों से मुखातिब होते हुए कहा कि जिन नदियों की भूमि पर अतिक्रमण किया गया है, उसे मुक्त कराया जाएगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्पष्ट आदेश दे रखा है कि नदियों को अतिक्रमण से मुक्त कराया जाए। इसका खाका तैयार कर लिया गया है।

chat bot
आपका साथी