Mustard Oil Price: महंगाई की मार से लोग परेशान, सरसों तेल के दाम में फिर बढोतरी, रसोई का बिगड़ रहा बजट

सरसों तेल की कीमत में फिर से बढ़ोतरी जारी है। सरसों तेल 20 रुपये प्रति लीटर तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। लगातार बढ़ती खाद्य तेल की कीमत से आम लोग परेशान हो रहे है। इसकी कीमत में एक मई से लगातार उतार-चढ़ाव का क्रम जारी है।

By Sumita JaiswalEdited By: Publish:Thu, 05 Aug 2021 07:17 AM (IST) Updated:Thu, 05 Aug 2021 08:51 AM (IST)
Mustard Oil Price: महंगाई की मार से लोग परेशान, सरसों तेल के दाम में फिर बढोतरी, रसोई  का बिगड़ रहा बजट
सरसों तेल की कीमतों पर नियंत्रण नहीं हो पा रहा, सांकेतिक तस्‍वीर।

गया, जागरण संवाददाता। कोविड-19 की मार से परेशान आम जनता पर महंगाई की भी चौतरफा मार पड़ रही है। पेट्रोल डीजल से लेकर खाद्य पदार्थो की महंगाई से लोग बेहाल हैं। कोरोना संकट के बीच खाद्य पदार्थो के कीमतों पर नियंत्रण नहीं हो पा रहा है। सरसों तेल की कीमत में फिर से बढ़ोतरी जारी है। इससे मध्‍यम वर्ग सबसे ज्‍यादा परेशान हैं। उनकी रसोई का बजट बिगड़ रहा है। हालांकि जुलाई महीना में प्रारंभ में सरसों तेल की कीमतों में हल्की कमी आई थी। मगर यह कमी नाम मात्र की थी। सरसों तेल की कीमत में फिर से बढ़ोतरी जारी है। सरसों तेल 20 रुपये प्रति लीटर तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। लगातार बढ़ती खाद्य तेल की कीमत से आम लोग परेशान हो रहे है।

180 रुपये प्रति लीटर तक पहुंची तेल की कीमत

वर्ष 2021 की शुरुआत में खाद्य तेल की कीमत सामान्‍य थी। लेकिन मार्च महीने के बाद इसकी कीमत में तेजी से बढ़ोतरी हुई और यह 180 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गई। बाद में सरकार के स्तर पर पहल के बाद जुलाई माह के प्रारंभ में सरसों तेल कीमत में हल्की कमी आई थी। प्रति लीटर सरसों तेल 15 से लेकर 18 रुपये तक की कमी आई। मगर फिर कीमतों में वृद्धि जारी है। सरसों तेल की कीमत में एक मई से लगातार उतार-चढ़ाव का क्रम जारी है। थोक विक्रेता धीरज जैन ने कहा कि सरसों तेल की खरीद कीमत थोक भाव के मुकाबले अधिक है। बाजार में सरसों तेल 185 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।

एक जून से तीन अगस्त दाम में उतार-चढ़ाव

तिथि  - कीमत

01 जून - 176

05 जून  - 175

08 जून - 173

15 जून - 170

18 जून  - 167

21 जून  - 165

25 जून - 167

01 जुलाई - 170

10 जुलाई - 171

20 जुलाई - 178

25 जुलाई  - 180

02 अगस्त - 185

(दाम प्रति लीटर में)

chat bot
आपका साथी