सांसद ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का लिया जायजा, प्रभारी से ली जानकारी

पकरीबरावां (नवादा) नवादा सांसद चंदन सिंह गुरुवार को पकरीबरावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। उन्होंने रोगियों को मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Jun 2021 04:36 PM (IST) Updated:Fri, 25 Jun 2021 04:36 PM (IST)
सांसद ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का लिया जायजा, प्रभारी से ली जानकारी
सांसद ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का लिया जायजा, प्रभारी से ली जानकारी

पकरीबरावां (नवादा) : नवादा सांसद चंदन सिंह गुरुवार को पकरीबरावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। उन्होंने रोगियों को मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया। इस दौरान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एम जुबेर से कोरोना टीकाकरण, एम्बुलेंस सेवा, बेड सहित अन्य सुविधाओं के बारे में विस्तृत जानकारी लिया। इस दौरान सांसद से स्वास्थ्य केंद्र में महिला चिकित्सक के नहीं होने की शिकायत की गई। जिसपर उन्होंने जल्द ही इस संबंध में सीएस से बात करने की बात कही। स्वास्थ्य केंद्र में खराब पड़े एक्सरे मशीन की अबिलंब मरम्मती करवाने का निर्देश प्रभारी को दिया। सांसद ने मौजूद लोगों को कहा कि किसी प्रकार की समस्या है तो उनके मोबाइल नम्बर पर अपनी शिकायत कर सकते हैं। मौके पर काशीचक के पूर्व जिला परिषद सदस्य अखिलेश सिंह, जिला पार्षद अंजनी सिंह, ठेरा पंचायत की मुखिया गौतम सिंह,रामरतन सिंह, अपसढ़ मुखिया रसजकुमार सिंह, लोजपा जिलाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह, भजपा प्रखंड अध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह, अभय सिंह सहित कई लोग मौजूद थे। ------ दुर्घटना में मौत के शिकार युवक के स्वजनों से मिले सांसद, बंधाया ढांढस पकरीबरावां : नवादा सांसद चंदन सिंह गुरुवार को डोला गांव पहुंचे। उनहोंने उपप्रमुख दिनेश सिंह के भतीजे हिमांशु के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए मृतक के पिता उमेश सिंह एवं माता बेबी देवी सहित पत्नी से भी मिलकर ढांढस बंधाया। दुख की घड़ी में धैर्य से काम लेने की अपील की। पीड़ित परिजनों को हर संभव सरकारी स्तर पर मिलने वाली सहायता दिलवाने का भरोसा दिलाया। वे नवादा जेल में सजा काट रहे महेश सिंह के निधन होने पर उनके परिवार से भी मिलकर हालचाल लिया। इस क्रम में ग्रामीणों ने गांव तक आने वाली पक्की सड़क के जर्जर होने की शिकायत की। उन्होंने जिलाधिकारी को अवगत कराने का आश्वासन दिया।

chat bot
आपका साथी