पीएम की जन्‍मतिथि पर बोले सांसद गोपाल नारायण- नीति स्पष्ट व नीयत साफ हो तो ला सकते इच्छित परिणाम

सांसद ने पीएम मोदी के भाजपा कार्यकर्ता से लेकर प्रधानमंत्री तक के सफर को विस्तृत रूप से कार्यकर्ताओ के बीच रखा। कहा कि नीति स्पष्ट हो नियत साफ हो और इरादे नेक हों तो आप इच्छित परिणाम ला सकते हैं। जिस तरह से प्रधानमंत्री ने जनता के बीच परिणाम दिया।

By Prashant KumarEdited By: Publish:Fri, 17 Sep 2021 05:14 PM (IST) Updated:Fri, 17 Sep 2021 05:14 PM (IST)
पीएम की जन्‍मतिथि पर बोले सांसद गोपाल नारायण- नीति स्पष्ट व नीयत साफ हो तो ला सकते इच्छित परिणाम
राज्‍यसभा सांसद गोपाल नारायण सिंह की फाइल फोटो।

जागरण संवाददाता, सासाराम। भाजपा जिला कार्यालय में शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 71वां जन्मदिन सेवा व समर्पण अभियान के तहत मनाया गया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी की जीवनी को चित्र प्रदर्शनी द्वारा दर्शाया गया। चित्र प्रदर्शनी का उद्घाटन पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सदस्य गोपाल नारायण सिंह ने किया। उन्होंने पीएम मोदी के भाजपा कार्यकर्ता से लेकर प्रधानमंत्री तक के सफर को विस्तृत रूप से कार्यकर्ताओ के बीच रखा। कहा कि नीति स्पष्ट हो, नियत साफ हो और इरादे नेक हों, तो आप इच्छित परिणाम ला सकते हैं। जिस तरह से प्रधानमंत्री ने जनता के बीच परिणाम दिया।

उन्होंने पीएम द्वारा गरीबो के लिए चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाएं, जन धन योजना, उज्‍ज्‍वला योजना, आवास योजना, आयुष्मान योजना के साथ ही टीकाकरण अभियान पर भी प्रकाश डाला। 17 सिंतबर से सात अक्टूबर तक सेवा और समर्पण अभियान के तहत मोदी जी के जनसेवा के अनवरत 20 साल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में प्रत्येक कार्यकर्ता बूथ स्तर पर जनसेवा का कार्य करेंगे। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सुशील कुमार व संचालन जिला महामंत्री सह अभियान प्रभारी विजय सिंह ने किया।

कार्यक्रम में जिला प्रभारी जितेंद्र पांडेय, प्रदेश मंत्री अजय यादव, पूर्व विधायक सत्यनारायण यादव, जवाहर प्रसाद, प्रमोद सिंह, महामंत्री अरुण पांडेय, शशि भूषण प्रसाद, राकेश सिन्हा, जितेंद्र सिंह, त्रिविक्रम नारायण सिंह, पंकज सिंह, शिवनाथ चौधरी, प्रभाकर तिवारी, प्रमोद कुमार, सनी श्रीवास्तव, रजनीश वर्मा, शरतचंद्र संतोष, विवेक सिंह, कन्हैया सिंह, गुप्तेश्वर गुप्ता, परमहंस सिंह, प्रकाश गोस्वामी, रामायण पासवान, बेचू महतो, गीता पांडेय, संध्या श्रीवास्तव, रेशमा सिंह, माधुरी सोनी, बिट्टू सोनी, जीएन लाल, संजय तिवारी, पंकज तिवारी, प्रकाश कुमार, सरताज हुसैन, सरदार पप्पू सिंह, सुधीर चंदवंशी, उमाशंकर प्रसाद समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी