Lockdown में प्रवासियों के निवाले के लिए वरदान बनी CM नीतीश की 'सात निश्चय योजना'

बाराचट्टी गया। प्रखंड क्षेत्र की 13 पंचायतों में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सात निश्चय योजना भी इस लॉकडाउन में बड़ी भमिका निभा रही है।

By Edited By: Publish:Wed, 20 May 2020 11:06 PM (IST) Updated:Thu, 21 May 2020 09:54 AM (IST)
Lockdown में प्रवासियों के निवाले के लिए वरदान बनी CM नीतीश की 'सात निश्चय योजना'
Lockdown में प्रवासियों के निवाले के लिए वरदान बनी CM नीतीश की 'सात निश्चय योजना'

बाराचट्टी, गया। प्रखंड क्षेत्र की 13 पंचायतों में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सात निश्चय योजना भी इस लॉकडाउन में काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। दूसरे प्रदेशों से बाराचट्टी प्रखंड क्षेत्र में वापस लौट रहे प्रवासी मजदूरों को उक्त योजना के तहत ग्राम पंचायत व प्रखंड प्रशासन द्वारा प्राथमिकता के साथ रोजगार मुहैया कराया जा रहा है। इन मजदूरों को रोजगार के अभाव में कहीं भटकना ना पड़े और भुखमरी की स्थिति उत्पन्न न हो, इसलिए प्रखंड प्रशासन जिला पदाधिकारी अभिषेक कुमार सिंह के निर्देश पर काफी गंभीर हैं। बीडीओ पंकज कुमार की ओर से सभी पंचायत सचिवों को स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि पंचायत में जो भी बेरोजगार युवक कार्य करने में इच्छुक हैं, उन्हें सात निश्चय योजना से रोजगार मुहैया कराया जाए। बीडीओ ने बताया कि रोजगार के अभाव में हमारे क्षेत्र के कोई भी व्यक्ति परेशान नहीं होंगे। वे बताते हैं कि बाराचट्टी प्रखंड क्षेत्र में नल-जल योजना के तहत 107 योजनाएं संचालित हैं, जबकि 30 योजनाएं गली-नाली वार्ड क्रियान्वयन समिति के द्वारा पंचायतों में किया जा रहा है। नल-जल व नाली-गली योजना से संचालित कार्यो की संख्या : बिंदा में 09 सरवां में 15 बजरकर में 12 बीबीपेसरा में 06 पतलुका में 14 झाझ में 13 दिवनिया में 05 रोही में 13 बारा में 02 काहुदाग में 04 बुमेर में 03 जयगीर में 10 भलुआ में 01

chat bot
आपका साथी