शोभनाथ मंदिर में महारूद्र यज्ञ को ले बैठक आयोजित

नवादा नगर के बाबा शोभनाथ पंचमुखी महादेव मंदिर परिसर में महारूद्र यज्ञ को लेकर रविवार को बैठक हुई। अध्यक्षता रंजीत मालवीय व संचालन आरपी साहु ने की।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Aug 2021 11:40 PM (IST) Updated:Sun, 01 Aug 2021 11:40 PM (IST)
शोभनाथ मंदिर में महारूद्र यज्ञ को ले बैठक आयोजित
शोभनाथ मंदिर में महारूद्र यज्ञ को ले बैठक आयोजित

नवादा: नगर के बाबा शोभनाथ पंचमुखी महादेव मंदिर परिसर में महारूद्र यज्ञ को लेकर रविवार को बैठक हुई। अध्यक्षता रंजीत मालवीय व संचालन आरपी साहु ने की। बैठक के दौरान शहर समेत आस-पास के सैंकडा़ें धर्मप्रेमी शामिल हुए। हर-हर महादेव के जयघोष के साथ बैठक आरंभ किया गया। इस दौरान वर्ष 2022 में शोभनाथ मंदिर परिसर में महारूद्र यज्ञ कराने पर चर्चा की गई। सभी लोगों ने महारुद्र यज्ञ का समर्थन किया। इस भव्य कार्यक्रम के लिए एक कमेटी बनाया गया। सर्वसम्मति से कमेटी निर्माण किया गया। जिसमें शिवकांत पांडेय उर्फ मंटू पांडेय को अध्यक्ष, विनोद कुमार सिंह को उपाध्यक्ष, उपेंद्रनाथ दूबे सचिव, अनूप कुमार उर्फ गट्टू जी कोषाध्यक्ष एवं अरविद्र कुमार गुप्ता को सह कोषाध्यक्ष बनाया गया। मौके पर उमेश बरनवाल, उत्तम कुमार, मनोज कुमार, नंदकिशोर वाजपेयी, राहुल कुमार सिन्हा, अमरनाथ जी, दीपक कुमार, मनीष पासवान, विजय पासवान, सोनू पांडेय, रवि सिंह, भोला बरनबाल, चिरंजीवी पांडेय, छोटू कुमार गुप्ता, त्रिवेणी पांडेय समेत अन्य लोग उपस्थित थे।

भगवा ध्वज के सामने स्वयंसेवकों ने किया गुरु दक्षिणा कार्यक्रम : अकबरपुर प्रखंड मुख्यालय बाजार में भगवा ध्वज को ही गुरु मानकर हर वर्ष आरएसएस के स्वयंसेवकों द्वारा गुरु दक्षिणा किया जाता है। इस वर्ष भी रविवार को बाजार स्थित संगत के प्रांगण में आरएसएस खंड प्रतापपुर के द्वारा गुरु पूर्णिमा उत्सव के मौके पर गुरु दक्षिणा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सभी स्वयंसेवकों ने भगवा ध्वज के समीप पुष्प और तिलक लगाकर गुरु पूजन किया।

गुरु पूजन के पूर्व प्रतापपुर खंड के बौद्धिक प्रमुख अजीत कुमार वर्णवाल ने कार्यक्रम में उपस्थित स्वयंसेवकों के बीच भगवा ध्वज की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि संघ के संस्थापक केशव बलिराम हेडगेवार ने संघ में भगवा ध्वज को गुरु मनाते हुए उनकी पूजा की शुरुआत की। तब से संघ में स्वयंसेवकों द्वारा ध्वज की ही पूजा की जाती है। संघ में चंदा लेने की परंपरा नही है। वर्ष भर में एकबार सिर्फ स्वयंसेवकों के द्वारा दिये गये गुरु दक्षिणा से ही पूरे वर्ष भर कार्य चलता है। गुरु दक्षिणा कार्यक्रम के पूर्व प्रतापपुर खंड के खंड सह कार्यवाह प्रिस प्रताप और सूरज प्रताप ने हिदुत्व और देशभक्ति गीत गाकर लोगों में जोश भर दिया। मौके पर वेदप्रकाश आर्य, पूर्व मुखिया नरेश मालाकार, उपमुखिया विरेंद्र कुमार, शिक्षक अमरेंद्र कुमार, प्राचार्य निर्मल सिंह, किशन कुमार, विनोद वर्णवाल , राहुल कुमार समेत बड़ी संख्या में स्वयंसेवक मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी