बकरीद पर्व को लेकर शाति समिति की बैठक

संवाद सहयोगी, टिकारी: ईद-उल-जुहा (बकरीद) पर्व शांति एवं सौहार्द के साथ मनाए जाने को लेक

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 Aug 2018 08:05 PM (IST) Updated:Mon, 20 Aug 2018 08:05 PM (IST)
बकरीद पर्व को लेकर 
शाति समिति की बैठक
बकरीद पर्व को लेकर शाति समिति की बैठक

संवाद सहयोगी, टिकारी: ईद-उल-जुहा (बकरीद) पर्व शांति एवं सौहार्द के साथ मनाए जाने को लेकर सोमवार को थाना परिसर में शाति समिति की बैठक हुई। बैठक में उपस्थित सदस्यों ने बताया कि 27 को सभी मस्जिद और ईदगाह में अलग अलग समय में बकरीद की नमाज अदा की जाएगी। इसलिए इस दौरान मस्जिदों व इसके आसपास सुरक्षा के बेहतर प्रबंध करने का आग्रह किया। एसडीओ मनोज कुमार ने कहा कि आपसी एकता और भाईचारा के माहौल को बनाए रखें। एसडीपीओ नागेंद्र सिंह ने लोगों से प्रशासन से सहयोग लेने की अपील की। थानाध्यक्ष उमेशचंद्र ने सुरक्षा व्यवस्था मुकम्मल करने की बात कही। लोगों से शातिपूर्ण वातावरण में आपसी सौहार्द के वातावरण में त्यौहार मनाने की अपील की। बैठक में नाहिद अख्तर, पूर्व सरपंच रामाशीष प्रजापति, शिवबल्लभ मिश्र, मुखिया प्रतिनिधि असद राइन, विजय गुप्ता, राजदेव चंद्रवंशी, मोख्तार असलम समेत कई लोग मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी