नल जल योजना का काम अधूरा

फोटो--------38 -काम पूरा कराने के लिए पंचायत सचिवों को एक महीने का मिला समय -सीएम सा

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Jan 2020 08:18 PM (IST) Updated:Tue, 21 Jan 2020 08:18 PM (IST)
नल जल योजना का काम अधूरा
नल जल योजना का काम अधूरा

फोटो--------38

-काम पूरा कराने के लिए पंचायत सचिवों को एक महीने का मिला समय

-सीएम सात निश्चय योजना की बैठक कर बीडीओ ने की समीक्षा

संवाद सूत्र, बाराचट्टी

प्रखंड मुख्यालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में बीडीओ पंकज कुमार ने सोमवार को सीएम सात निश्चय योजना की समीक्षा की। इसमें नल जल योजना के क्रियान्वयन की स्थिति प्रखंड में काफी दयनीय होने का खुलासा हुआ है। नल जल योजना में पंचायत सचिवों के द्वारा कार्य की स्थिति को लेकर स्पष्ट जवाब बीडीओ को नहीं मिला। बीडीओ ने बताया कि जयगीर, बीबी पेसरा, पतलुका पंचायत में नल जल योजना की पूर्ण राशि 2017-18 में ही अधिकांश वार्डों को आवंटित कर दी गई है। बावजूद उक्त पंचायत में कार्य की स्थिति लगभग शून्य के बराबर है। इन पंचायत के सचिवों को बीडीओ ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि एक महीने के अंदर कार्य को पूर्ण कराएं, अन्यथा आप सभी कार्रवाई के लिए तैयार रहें। बैठक के दौरान पंचायत के सभी पंचायत सचिव मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी