सबसे अधिक गोह में 59.73 और सबसे कम कुटुंबा में 51.76 फीसद पड़े वोट

गया । विधानसभा चुनाव में औरंगाबाद जिले के गोह विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक वोट पड़ा है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Oct 2020 06:30 AM (IST) Updated:Fri, 30 Oct 2020 06:30 AM (IST)
सबसे अधिक गोह में 59.73 और सबसे कम कुटुंबा में 51.76 फीसद पड़े वोट
सबसे अधिक गोह में 59.73 और सबसे कम कुटुंबा में 51.76 फीसद पड़े वोट

गया । विधानसभा चुनाव में औरंगाबाद जिले के गोह विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक वोट पड़ा है। इस विधानसभा में 307924 मतदाता है जिसमें 183914 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। यहां सबसे अधिक 59.73 प्रतिशत वोट पड़ा है। इस विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के विधायक मनोज कुमार, रालोसपा से पूर्व विधायक डॉ. रणविजय कुमार एवं राजद से पूर्व विधायक भीम कुमार सिंह समेत 17 प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे। कुटुंबा सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र में सबसे कम 51.76 प्रतिशत वोट पड़ा है। इस विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाता 266730 हैं जिसमें 138064 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया है। इस विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के विधायक राजेश कुमार, हम से श्रवण भुइयां, बसपा से कृष्णा राम, लोजपा से सरुण पासवान, निर्दलीय पूर्व विधायक ललन राम समेत 14 प्रत्याशी चुनाव मैदान में डटे थे। ओबरा विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 316886 है जिसमें 174473 मतदाताओं ने मतदान किया है। इस विधानसभा क्षेत्र में 55.06 प्रतिशत वोट पड़ा है। इस विधानसभा से राजद के ऋषि कुमार, जदयू से सुनील कुमार, लोजपा से प्रकाश चंद्रा, रालोसपा से अजय कुमार समेत 10 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे। नवीनगर विधानसभा क्षेत्र में 57.84 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। यहां कुल 275735 मतदाताओं में 159254 मतदाताओं ने मत दिया। इस विधानसभा क्षेत्र से जदयू के विधायक वीरेंद्र कुमार सिंह, राजद से पूर्व विधायक विजय कुमार सिंह उर्फ डब्लू सिंह, लोजपा से विजय कुमार सिंह, रालोसपा से धर्मेंद्र कुमार समेत 13 प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे। औरंगाबाद में कुल 317396 मतदाताओं में 168600 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। इस विधानसभा में 53.12 प्रतिशत वोट पड़ा है। यहां से कांग्रेस के विधायक आनंद शंकर सिंह, भाजपा से पूर्व मंत्री रामाधार सिंह, बसपा से जिला पार्षद अनिल कुमार समेत 9 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे थे। रफीगंज में 184073 मतदाताओं ने वोट दिया है। यहां कुल मतदाताओं की संख्या 329998 है। इस विधानसभा में 55.78 प्रतिशत वोट पड़ा है। इस विधानसभा से जदयू के विधायक अशोक कुमार सिंह, राजद से पूर्व विधायक मो. नेहालुद्दीन, लोजपा से मनोज कुमार सिंह, निर्दलीय प्रमोद कुमार सिंह समेत 15 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे। जिले के सभी छह विधानसभा क्षेत्र में कुल 1814289 मतदाताओं में 1008378 मतदाताओं ने मतदान केंद्र पर अपने मत का प्रयोग किया। मत का प्रतिशत 55.58 प्रतिशत है। बता दें कि कोरोना के काल में हुए चुनाव में 55.58 प्रतिशत वोट पड़ने से जिला व पुलिस प्रशासन गदगद है। वर्ष 2015 के विधानसभा चुनाव में 52.98 एवं 2019 के लोकसभा चुनाव में 51.34 प्रतिशत वोट पड़ा था।

chat bot
आपका साथी